Malaika Arora
दोनों बहनें गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. हम मलाइका को गोवा के एक रेस्टारांट में बार टॉप पर डांस करते हुए देखते हैं. शो में बैठे मेहमान और सभी गेस्ट उनका हौसला बढ़ाते हैं.
Malaika Arora and Amrita Arora
मलाइका और अमृता जैसी वहां से निकलती हैं, तब मलाइका ने देखा कि उसने अपना फोन खो दिया है. इसके बाद मलाइका अमृता पर चिल्लाते हुए फोन के बारे में पूछती हैं.
Malaika Arora
मलाइका अमृता से पूछती हैं, क्या ये कोई प्रैंक तो नहीं, तुमने कुछ किया है क्या? सच बताओ हुआ क्या?
Malaika Arora
दोनों बहनों के बीच आपस में झगड़ा हो जाता है. अमृता मलाइका से कहती है, तुम हमेशा मुझे कुछ भी कहती है, मैंने बस तुम्हें अपना फोन फोटो क्लिक करने के लिए दिया था. इसके बाद मैंने कोई फोन छुआ नहीं.
Malaika Arora and Amrita Arora
अमृता ने आगे मलाइका से कहा, मुझे कुछ नहीं कहना इस बारे में और इसके बाद अमृता एक और ड्रिंक की अपील करती हैं.
Malaika Arora
मलाइका अपने इस शो में निजी जिंदगी से जुड़े किस्से शेयर करती हैं. इससे पहले उन्होंने अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान को लेकर भी बात की थी. शो में उन्हें पहले भी अपनी बहन पर मजाक करते देखा गया था.