/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/26/30-moushumi-chatterjee.jpg)
मौसमी चटर्जी (फाइल फोटो)
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ने 70 और 80 के दौर में अपनी अदाओं से दर्शकों पर जादू कर रखा था. कलकत्ता में 26 अप्रैल 1953 को जन्मीं मौसमी ने अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत साल 1967 में प्रदर्शित बंगला फ़िल्म ‘बालिका वधू’ से की थी. यहां हम आपको बताते हैं मौसमी चटर्जी के जीवन से जुड़ी और भी कुछ रोचक बातें.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/26/25-moushumi-chatterjee2.jpg)
मौसमी चटर्जी (फाइल फोटो)
मौसम चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत बांग्ला फिल्म 'बालिका बधु' से की और उसके बाद उन्होंने पहली हिंदी फिल्म 'अनुराग' साल 1972 में की. शक्ति सामंत के निर्देशन में बनी अनुराग में मौसमी ने एक नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/26/10-moushumi-chatterjee9.jpg)
मौसमी चटर्जी (फाइल फोटो)
मौसमी चटर्जी ने 'रोटी कपड़ा और मकान'और बेनाम जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया. रोटी कपड़ा और मकान के लिए मौसमी चटर्जी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार का नामांकन मिला. मौसमी चटर्जी ने फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' में रेप सीन दिया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/26/28-moushumi-chatterjee5.jpg)
मौसमी चटर्जी (फाइल फोटो)
एक इंटरव्यू में मौसमी ने 'रोटी कपड़ा और मकान' के रेप सीन की शूटिंग का किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वे प्रेग्नेंट थी. वर्ष 1976 में मौसमी चटर्जी की एक और सुपरहिट फिल्म सबसे बड़ा रुपया प्रदर्शित हुई.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/26/12-moushumi-chatterjee7.jpg)
मौसमी चटर्जी (फाइल फोटो)
इस फिल्म में मौसमी चटर्जी और विनोद मेहरा की जोड़ी काफी पसंद की गयी. मौसमी ने संजीव कुमार, जीतेंद्र, राजेश खन्ना, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे सुपर स्टार्स के साथ भी काम किया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/26/49-moushumi-chatterjee1.jpg)
मौसमी चटर्जी (फाइल फोटो)
मौसमी ने हिंदी फ़िल्मों के अलावा कई बंगला फ़िल्मों में भी अपने अभिनय का कमाल दिखाया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/26/32-moushumi-chatterjee4.jpg)
मौसमी चटर्जी (फाइल फोटो)
मौसमी की कुछ फ़िल्मों की बात करें तो- कच्चे धागे, जहरीला इंसान, स्वर्ग नरक, फूल खिले है गुलशन गुलशन, मांग भरो सजना, ज्योति बने ज्वाला, दासी, अंगूर,घर एक मंदिर, घायल, संतान, जल्लाद, करीब, ज़िंदगी रॉक्स और हाल में आई पीकू भी शामिल है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/26/28-moushumi-chatterjee10.jpg)
मौसमी चटर्जी (फाइल फोटो)
मौसमी चटर्जी अपने समय में हिन्दी सिनेमा की महंगी एक्ट्रेस थीं. मौसमी ने अब राजनीति की ओर रुख किया है. उन्होंने 2 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर लिया है.