New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/36-ashka.jpg)
मौनी रॉय (इंस्टाग्राम फोटो)
'नागिन 2' फेम टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया अमेरिकी मंगेतर ब्रेंट गोबले के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। इस खास मौके पर टीवी की कई हस्तियां मौजूद रही, लेकिन 'नागिन' के नाम से मशहूर मौनी रॉय ने लाइमलाइट बटोर ली।
/newsnation/media/post_attachments/images/83-mon.jpg)
आशका और ब्रेंट के साथ मौनी (इंस्टाग्राम)
संगीत सेरेमनी से लेकर मेहंदी के फंक्शन तक, हर जगह मौनी रॉय अपनी खूबसूरत ड्रेस के साथ काफी खूबसूरत दिखीं। उन्होंने हर अवसर पर जमकर डांस भी किया।
/newsnation/media/post_attachments/images/11-mon1.jpg)
मौनी रॉय ने हर फंक्शन में डांस किया (इंस्टाग्राम)
आशका ने पहले क्रिश्चियन रीति रिवाज और फिर गुजराती रीति रिवाज के साथ शादी की। आशका भी पूरे फंक्शन में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
/newsnation/media/post_attachments/images/81-mon2.jpg)
मौनी रॉय (इंस्टाग्राम फोटो)
टीवी एक्ट्रेस आशका और ब्रेंट पिछले साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने पिछले साल ही सगाई कर ली थी।
/newsnation/media/post_attachments/images/28-mon4.jpg)
मौनी रॉय (इंस्टाग्राम फोटो)
बता दें कि कई टीवी सीरियल्स के अलावा आशका 'बिग बॉस सीजन 6' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं।