मिलिंद और अंकिता (फोटो-इंस्टाग्राम)
अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध चुके है। शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद यह कपल काफी चर्चा में आ गया था। शादी बाद अब एक बार फिर ये कपल अपनी नई तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आ गया है। मिलिंद ने अंकिता के अंडरवाटर सेल्फी शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है।
मिलिंद और अंकिता (फोटो-इंस्टाग्राम)
मिलिंद और अंकिता ने अंडर वॉटर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस तस्वीर के साथ मिलिंद ने लिखा, 'पहली बार अंकिता के साथ पानी के अंदर'।
मिलिंद और अंकिता (फोटो-इंस्टाग्राम)
वहीं अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जहां परछाई रोशनी से प्यार करना सीखती है'।
मिलिंद और अंकिता (फोटो-इंस्टाग्राम)
उम्र के लंबे फासले को लेकर इस कपल को काफी बातें सुननी पड़ी थी, पर उनके प्यार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। दुनिया की बातों से अलग यह कपल ने 22 अप्रैल को एक-दूजे के हो गए। दोनों ने असम और महाराष्ट्र के रीति रिवाजों से शादी की।
मिलिंद और अंकिता (फोटो-इंस्टाग्राम)
बता दें कि मिलिंद और अंकिता की उम्र में 25 साल का फर्क है। मिलिंद 52 साल के हैं और अंकिता फिलहाल 27 की हैं।
मिलिंद और अंकिता (फोटो-इंस्टाग्राम)
सोशल मीडिया पर उनके अफेयर को उम्र की वजह से ट्रोल किया गया था। इससे पहले मिलिंद ने 2006 में फ्रांस की एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन 3 साल बाद दोनों अलग हो गए।
मिलिंद और अंकिता (फोटो-इंस्टाग्राम)
मिंलिद अपने से आधी उम्र की लड़की के साथ इश्क फरमाने के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर छाये रहते हैं। हालांकि मिलिंद ने कभी अपने रिश्ते को छुपाया नहीं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है और अंकिता के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।