/newsnation/media/post_attachments/images/54-meenakshi.gif)
मीनाक्षी शेषाद्रि (ट्विटर)
'दामिनी', 'हीरो', 'घायल' और 'घातक' जैसी फिल्में करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हैं। उन्होंने 21 साल पहले आखिरी फिल्म 'घातक' की थी। बॉलीवुड की दामिनी काफी बदल गई हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
/newsnation/media/post_attachments/images/42-meenakshi1.gif)
मीनाक्षी शेषाद्रि (ट्विटर)
मीनाक्षी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल है। 'दामिनी' फिल्म मीनाक्षी शेषाद्रि के लिए मील का पत्थर फिल्म साबित हुई थी।
/newsnation/media/post_attachments/images/40-meenakshi2.gif)
मीनाक्षी शेषाद्रि (ट्विटर)
इस मूवी में उनके दमदार अभिनय के लिए समीक्षकों से लेकर आलोचकों तक ने उन्हें सराहा। साथ ही ऋषि कपूर और सनी देओल के काम की भी तारीफें हुईं।
/newsnation/media/post_attachments/images/56-meenakshi3.gif)
मीनाक्षी शेषाद्रि (ट्विटर)
53 साल की मीनाक्षी ने साल 1995 में हरीश मैसूर से शादी की, जो इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। शादी के बाद मीनाक्षी अमेरिका में जाकर बस गईं। उनके दो बच्चे केंद्रा और जोश हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/36-mee.gif)
मीनाक्षी शेषाद्रि (ट्विटर)
साल 2015 में एक्टर ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि की मुलाकात हुई थी। ऋषि भी एक बार अपनी को-स्टार को पहचान नहीं सके। उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए इसका जिक्र किया था।