श्वेता त्रिपाठी और चैतन्य शर्मा
'मसान' और 'हरामखोर' जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी जल्द शादी करने जा रही है। खबर है कि श्वेता रैपर बॉयफ्रेंड चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचीता के साथ 29 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। चैतन्य उम्र में श्वेता से 5 साल छोटे हैं। उनकी उम्र इस समय 32 साल है, हालांकि वह अपनी उम्र से काफी छोटी दिखती हैं।
श्वेता त्रिपाठी (फोटो इंस्टाग्राम)
श्वेता ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया, 'हम किसी काम से मुंबई से दिल्ली गए थे और जाते समय हमने कोई बात नहीं कि लेकिन लौटते समय फ्लाइट में हम एक-दूसरे के पास बैठे थे। फ्लाइट सुबह 5 बजे की थी और हमारा प्लान सोने का था लेकिन हमने बातें करना शुरू कर दी थी।
श्वेता त्रिपाठी और चैतन्य शर्मा (फोटो इंस्टाग्राम)
चैतन्य ने श्वेता को किस तरह प्रपोज किया, इस बारे में वह बताती हैं, 'चैतन्य ने मुझे मुंबई के एक परफॉर्मिंग क्लब में प्रपोज किया था। उन्होंने मुझे बताया कि उसका नया प्ले हैं और मुझे वह देखना चाहिए। मैं देखने गई और चैतन्य ने मुझे प्रपोज कर दिया।'
श्वेता त्रिपाठी और चैतन्य शर्मा (फोटो इंस्टाग्राम)
चैतन्य ने अपने शरीर पर श्वेता के नाम का टैटू भी बनवाया है। इन दोनों की शादी गोवा में दोनों परिवार के लोगों और करीबी लोगों की मौजूदगी में होगी।
श्वेता त्रिपाठी (फोटो इंस्टाग्राम)
बता दें कि श्वेता दिल्ली के पूर्व चीफ सेक्रटरी पीके त्रिपाठी की बेटी हैं जो बॉलिवुड में एक्टिंग करने के लिए 10 साल पहले मुंबई चली गई थीं।
श्वेता त्रिपाठी (फोटो इंस्टाग्राम)
श्वेता ने लंबे समय तक थिएटर किया है और फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया था। वो नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ 'हरामखोर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन 'मसान' पहले रिलीज हो गई थी।
श्वेता त्रिपाठी (फोटो इंस्टाग्राम)
श्वेता जल्द ही फिल्म 'गौन केश', 'कार्गो' और वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में नजर आएंगी।