/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/22/62-manayata5.jpg)
मान्यता दत्त
संजय दत्त की पत्नी मान्यता गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए इटली,फ्रांस जैसे देशों की सैर पर हैं। छुट्टियों बिताने के साथ-साथ मान्यता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वो अपनी कई दिलकश तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/22/14-manayata4.jpg)
मान्यता दत्त
मान्यता वेनिस की खूबसूरत गलियों में घूमती नजर आ रही हैं। मान्यता को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी छुट्टियों को जमकर एंजॉय कर रहीं है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/22/23-manayata3.jpg)
मान्यता दत्त
इस तस्वीर में मान्यता को देख कर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा हैं। फ्रांस से पहले मान्यता मिलान की फोटो शेयर की थी।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/22/88-manayata2.jpg)
मान्यता दत्त
ब्लू कलर के स्विमसूट में मान्यता कातिलाना अंदाज में नजर आ रही है। मान्यता पूल से बाहर निकलती दिख रही हैं। उन्होंने लिखा है कि पानी उन्हें हमेशा अलाइव रखता है। इटली के बाद फिलहाल मान्यता फ्रांस में परिवार के साथ छुट्टियां मना रही है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/22/68-manayata1.jpg)
मान्यता दत्त
मान्यता इस फोटो में लोगों का दिल जीत ले गई। हाल ही में उन्होंने अपनी एक स्विमसूट की तस्वीर शेयर की, जो वायरल हो गई।