News Nation
बॉलीवुड (bollywood) में तमाम स्टार्स करोड़ों रुपये फीस लेने के लिए चर्चित रहते हैं. शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन सहित तमाम स्टारों की फीस करोड़ों रुपये में मानी जाती है लेकिन कई बार बॉलीवुड में ऐसी भी फिल्में बनी हैं, जिसमें स्टारों ने कोई फीस नहीं ली या महज एक रुपये में काम किया. ऐसा नहीं कि उन्हें पैसे मिल नहीं सकते थे लेकिन कभी दोस्ती और संबंधों के कारण या कभी फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आने पर सुपरस्टारों ने फ्री में या मामूली पैसों में काम किया. हालांकि इस पर भी उन्हें रोल में काफी चर्चा मिली.
News Nation
1972 की ऐतिहासिक फिल्म पाकीजा बॉलीवुड (bollywood) के इतिहास में सबसे शानदार और यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसमें मीना कुमारी लीड रोल में थीं. इस रोल के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. इस फिल्म के लिेए उन्होंने महज एक रुपये फीस ली थी.
News Nation
बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने भी कुछ फिल्में बिना पैसे लिए की हैं. वैसे तो सुपरस्टार बिग बी की फीस करोड़ों रुपये मानी जाती है लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में उन्होंने मुफ्त में काम किया था. इसके अलावा हाल ही में रिलीज फिल्म चेहरे के लिए भी उन्होंने कोई फीस नहीं ली. इससे पहले उन्होंने पहेली, बोल बच्चन और भोजपुरी फिल्म गंगा में भी मुफ्त में काम किया था. कमाल की बात है कि पहेली और ब्लैक जैसी फिल्मों में उनके रोल काफी चर्चित रहे और उन्हें खूब तारीफ मिली.
News Nation
अग्निपथ का पॉपुलर गाना चिकनी चमेली तो आपको याद ही होगा. इसमें कैटरीना कैफ ने शानदार डांस नंबर किया था. इस डांस के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी लेकिन ये गाना सुपरहिट रहा था.
News Nation
करीना कपूर ने भी दबंग-2 में फेविकोल से गाना फ्री में किया था. उनका ये आइटम नंबर सुपरहिट हुआ था.
News Nation
वहीं, सुपरहिट फिल्म भाग मिल्खा भाग तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म के हीरो फरहान अख्तर ने महज 11 रुपये लिए. यह फिल्म सुपरहिट रही और फरहान को जबर्दस्त तारीफ मिली.
News Nation
भाग मिल्खा भाग में हीरोइन सोनम कपूर ने भी फिल्म में महज 11 रुपये टोकन मनी के तौर पर लिए थे.
News Nation
गैंग्स आफ वासेपुर से स्टार बन चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी जब से लीड रोल में आने लगे हैं, उनकी फीस बढ़ती जा रही है लेकिन फिल्म मंटो के लिए उन्होंने महज एक रुपये में काम किया. इस रोल में उन्हें खूब तारीफ मिली.
News Nation
बॉलवुड के दबंग यानी सलमान खान ने सन आफ सरदार में कैमियो रोल किया था जिसके लिए एक भी रुपये फीस नहीं ली. इसके अलावा अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी कई फिल्मों में छोटे रोल फ्री में किए.
News Nation
सुपरहिट मूवी हैदर में शाहिद कपूर लीड रोल में थे. इसके लिए उन्हें बहुत तारीफ मिली लेकिन शाहिद ने भी इसके लिए कोई फीस नहीं ली थी.