News Nation
केसरी के गीत तेरी मिट्टी में मिली जावां और हालिया रिलीज देशभक्ति भरी फिल्म भुज-द प्राइड के गीत लिखने वाले मनोज मुंतशिर के एक बयान पर बवाल मचा है.
News Nation
उन्होंने अपने ट्वीट में अकबर, हुमायूं और औरंगजेब जैसे मुगल शासकों को लुटेरा बताया है.
News Nation
उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मचा है और लोग बहस कर रहे हैं. इस पर 20 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं
News Nation
फुकरे और गैंग्स आफ वासेपुर जैसी फिल्मों की हीरोइन ऋचा चड्ढा ने उनकी आलोचना की है.
News Nation
ऋचा चड्ढा ने लिखा शर्मसार करने वाली बुरी कविता. देखने लायक नहीं है. अपना उपनाम भी हटा देना चाहिए.
News Nation
वहीं, मसान फिल्म के डायरेक्टर नीरज घायवान ने उन्हें इस मुद्दे पर जातिवाद की याद दिलाई.
News Nation
इरफान हनान ने कहा कि अकबर की ब्राह्मणों की तरफदारी के कारण प्रशंसा की जाती है.
News Nation
हालांकि एक तरह लोग मनोज को ट्रोल कर रहे थे, वहीं समर्थक भी मैदान में उतरकर मनोज के पक्ष में बात करने लगे.
News Nation
मनोज मुंतशिर पहले भी शम्मी कपूर के बारे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर आलोचना झेल चुके हैं.
News Nation
हालांकि शम्मी कपूर वाले मामले में उन्होंने माफी मांग ली थी.