Social Media
हाल ही में कोइराला एक इंटरव्यू में पहुंची थी. जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की है. साथ ही संजय लीला भंसाली को लेकर भी कई बातें कहीं.
Social Media
एक्ट्रेस फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'हीरामंडी' में दूसरी बार काम कर रहीं हैं. इससे पहले उन्होंने 'खामोशी' में उनके साथ काम किया था. ऐसे में उन्होंने भंसाली में आए बदलावों के बारे में बात करते हुए कहा, "संजय में बहुत बदलाव आया है. खामोशी के बाद से उन्होंने कई बेहतरीन प्रोजेक्ट किए हैं. खामोशी में जब मैं उनसे पहली बार मिला, तो वे विधु विनोद चोपड़ा के असिस्टेंट थे और हम दोस्त बन गए."
Social Media
वो कहती हैं, "आज वे एक बड़े निर्देशक हैं, उन्होंने जो भी फिल्म बनाई है, वह बहुत अलग हैं. उन्होंने जो काम किया है, उसकी क्वालिटी पर मुझे वास्तव में गर्व है. वह कड़ी मेहनत करता है, वह अपनी पूरी यूनिट को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करता है."
Social Media
एक्ट्रेस ने आगे महिला केंद्रित फिल्मों पर बात करते हुए कहा, "कई दिलचस्प भूमिकाएं हैं, जो अब महिलाओं के लिए लिखी जा रहीं हैं. बहुत सारी महिलाएं बहुत दिलचस्प किरदार निभा रही हैं. दायरा बढ़ गया है. लोग अलग-अलग तरह के रोल लिख रहे हैं और अलग-अलग तरह की फिल्में बन रही हैं, क्योंकि दर्शक भी अलग-अलग तरह की कहानी को स्वीकार कर रहे हैं."
Social Media
एक्ट्रेस बताती हैं, "मुझे लगता है कि हम बदल रहे हैं. बहुत सारी कहानियां महिला-केंद्रित हैं, क्योंकि लेखक और निर्देशक अब महिलाएं हैं. बहुत सारे पुरुष भी महिला-केंद्रित प्रोजेक्ट बना रहे हैं, और दर्शक उन्हें देख रहे हैं. ये फिल्में व्यावसायिक तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं."