/newsnation/media/post_attachments/images/77-malaika.jpg)
हिना पांचाल और मलाइका (फाइल फोटो)
ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, और सलमान खान समेत कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं, जिनके Look-Alike यानि उनके जैसे दिखने वाले लोग देश और दुनिया में मौजूद है। इन दिनों एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की हमशक्ल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस हमशक्ल का नाम हिना पांचाल है। वह हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। उन्होंने अपना फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। हिना का चेहरा काफी हद तक मलाइका से मिलता है। वैसे बॉलीवुड के और भी कलाकार हैं, जिनके हमशक्ल मौजूद हैं। कुछ की तो शक्ल इतनी ज्यादा मिलती-जुलती हैं, जिन्हें देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे..।
/newsnation/media/post_attachments/images/76-a2.jpg)
अनुष्का और नाजिया (फाइल फोटो)
अनुष्का शर्मा की हमशक्ल का नाम नाजिया हसन है।
/newsnation/media/post_attachments/images/91-a.jpg)
जॉन और मुबाशिर (फाइल फोटो)
जॉन अब्राहम जैसे दिखने वाले युवक का नाम मुबाशिर मलिक है।
/newsnation/media/post_attachments/images/85-a3.jpg)
परिणीत और हरनीत (फाइल फोटो)
परिणीति चोपड़ा की भी हमशक्ल है, जिसका नाम हरनीत सिंह है।
/newsnation/media/post_attachments/images/47-a4.jpg)
सलमान और नजीम (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान की शक्ल के दिखने वाले युवक का नाम नजीम खान है।
/newsnation/media/post_attachments/images/42-a5.jpg)
रणबीर और जुनैद (फाइल फोटो)
रणबीर कपूर जैसे दिखने वाले शख्स का नाम जुनैद है, जो कश्मीर में रहता है।
/newsnation/media/post_attachments/images/71-a6.jpg)
विजय और शान (फाइल फोटो)
सिंगर शान के हमशक्ल का नाम विजय प्रकाश है।