News Nation Logo

Holi 2022 पर बनाएं ऐसी रंगोली, होती है शुभ

होली का त्योहार लोगों के मन में उमंग भर देता है. लोग अपने सारे गिले-शिकवे भूलकर होली के लाल-पीले रंगों में रंग जाते हैं. ऐसे में अब इस खास त्योहार पर आप अपने घर में रंगोली बनाएं, जो इस त्योहार पर शुभ मानी जाती हैे.

News Nation Bureau | Updated : 17 March 2022, 09:57:18 AM
rangoli

Social Media

1

रंगोली को हमेशा से ही हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है. किसी भी पूजा या त्योहार पर घर में होली बनाई जाती है. ऐसे में होली के मौके पर अपने घर को रंगोली से सजाएं. 

diwali simple rangoli 163587609310

Social Media

2

रंगोली के लिए आप कैमिकल बेस रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहें तो फूड कलर और चावल, मसालों आदि का प्रयोग कर नेचुरल रंगों से भी रंगोली बना सकते हैं. 

rangoli designs33

Social Media

3

होली के मौके पर रंगोली बनाने के लिए आप इन डिजाइन्स से आइडिया ले सकते हैं. 

983b978432119aaffc4c72c70c21b087

Social Media

4

होली के मौके पर घर के आंगल या कमरों में अलग-अलग रंगों से तैयार कई रंगोली लोगों को आकर्षित करती है. 

250329894 1011143972782412 2120659049634049080 n 696x450

Social Media

5

रंगोली बनाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए आप फोटो की मदद ले सकते हैं. 

rangoli sadhana kannan

Social Media

6

होली के मौके पर अपनी रंगोली के शेप को परफेक्ट बनाने के लिए आप पेंसिल से ड्रॉ कर सकते हैं.

Very big and very beautiful Diwali special rangoli design by

Social Media

7

जिसके बाद उन आकारों को चॉक की मदद से गहरा कर दें. फिर उसमें एक-एक कर अपने मन पसंद रंग भरें.

0 CtVItlx3Z6h9dsQw

Social Media

8

होली के मौके पर घर आने वाले मेहमान आपकी ये रंगोली देखकर काफी पसंद करने वाले हैं. 

how to make rangoli design 19

Social Media

9

होली का त्योहर न केवल रंगों के त्योहार है, बल्कि ये गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के रंग में डूब जाने और प्यार करने का त्योहार है.