बॉलीवुड की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)अपने शानदार एक्सप्रेशन के लिए जानी जाती हैं.
इस समय माधुरी अपनी न्यू वेब सीरीज 'द फेम गेम' (The Fame Game Web Series) को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं.
इसके साथ ही माधुरी दीक्षित अपनी वेब सीरीज का जोरो शोरों से प्रमोशन कर रही हैं.
माधुरी दीक्षित द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के आने वाले एपिसोड में 'नजर आएंगी.
द कपिल शर्मा शो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Comedy Show) खूब एंजॉय करते हुए दिखाई देंगी. इन सब से हटकर एक्ट्रेस अपनी लाइफ के कई किस्से लोगों को साझा करेंगी.
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के दौरान माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने यह खुलासा किया कि वो अपनी चर्चित फिल्म 'तेजाब के सॉन्ग 'एक-दो-तीन' को देखने के लिए छिपकर बुर्का पहनकर थिएटर गई थीं.
माधुरी को लोगों के फिल्म को लेकर रिएक्शन जानने थे. इसलिए वो बुर्का पहन कर गई थी.
माधुरी ने बताया जैसे उनका गाना एक-दो-तीन बजता वहां मौजूद लोग कुछ सिक्के फेंकने शुरू कर देते हैं. वो सबसे आगे सीट पर बैठी रहती हैं जिस वजह से सिक्के उनके पर आकर गिरते हैं.
माधुरी के इस मजेदार किस्से को सुनने के बाद सभी जोर - जोर से ठहाके लगाने लगते हैं.