@tehseenpoonawalla Instagram
जी हां, एक्स इसलिए, क्योंकि तहसीन शो से एलिमिनेट हो गए हैं. लेकिन उससे पहले उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट को सेव करने का मौका मिला. ऐसे में उन्होंने एक सीक्रेट का खुलासा करते हुए सायशा शिंदे को सेव किया. हालांकि, इसके बाद से उनका ये खुलासा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
@tehseenpoonawalla Instagram
तहसीन (Tehseen Poonawalla) अपने खुलासे में बताते हैं कि एक बार टॉप के एक इंडस्ट्रियलिस्ट ने उनसे खुद उनकी पत्नी संग रात गुजारने की रिक्वेस्ट की थी. जिसके बाद तहसीन इंडस्ट्रियलिस्ट के कहने पर उनकी पत्नी के साथ 'वन नाइट स्टैंड' के लिए तैयार हो गए.
@tehseenpoonawalla Instagram
दरअसल, हुआ ये कि उन्हें एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना था. जिसके लिए इंडस्ट्रियलिस्ट ने उनके सामने शर्त रखी कि उन्हें उनकी पत्नी के साथ सोना होगा. जिसके चलते तहसीन भी इसके लिए राजी हो गए.
@kanganaranaut Instagram
आपको बता दें कि शो में कंगना (Kangana Ranaut) ने तहसीन (Tehseen Poonawalla) को इस बात पर फटकार लगाई थी कि वो टीम स्ट्रैटजी का हिस्सा नहीं बनते हैं.
@kanganaranaut Instagram
वो बाकी के कंटेस्टेंट्स के साथ मिलजुल कर भी नहीं रहते हैं. साथ ही उनका पार्टिसिपेशन भी काफी कम है. ऐसे में उन्हें शो से एलिमिनेट किया जा रहा है.
@kanganaranaut Instagram
जानकारी के मुताबिक, रविवार को शो में दूसरे कंटेस्टेंट का भी एलिमिनेशन हो सकता है. हालांकि, फिलहाल उस कंटेस्टेंट का नाम सामने नहीं आया है.
@kanganaranaut Instagram
लेकिन कहा जा रहा है कि इस लिस्ट में करणवीर बोहरा (Karanveer Bohra), पायल रोहतगी (Payal Rohtagi), शिवम शर्मा (Shivam Sharma) का नाम शामिल है.
@kanganaranaut Instagram
इनको लेकर कंगना (Kangana Ranaut) का कहना था कि अगर वे शो में बने रहना चाहते हैं, तो इनमें से कोई भी एक कंटेस्टेंट अपना कोई राज बताकर खुद को सेव कर सकता है
@kanganaranaut Instagram
ऐसे में फैंस अपकमिंग शो के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. क्योंकि वो देखना चाहते हैं कि आखिर अब किसका एलिमिनेशन होता है.
@kanganaranaut Instagram
आपको बताते चलें कि ये एकता कपूर का शो है. जिसे कंगना रनौत जज कर रहीं हैं. उनका ये शो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.