लीजा गोल्डन भोजवानी
बॉलीवुड में तो आपने कई कलाकारों को अपने आपको फिट कर फिल्मों में धमाल मचाते हुए देखा होगा। करीना कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और सोनाक्षी कपूर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना कि कोई मॉडल स्लीम और बोल्ड होने के बजाय कर्व बॉडी की डिमांड करें और उसके लिए अपना वजन बढ़ाये। नहीं ना, लेकिन इन दिनों इंस्टाग्राम पर लीजा गोल्डन भोजवानी नाम की एक ऐसी ही इंटरनेशनल मॉडल हैं, जिन्होंने दिल की सुनी और सब कुछ छोड़कर अपना वजन बढ़ाने में लग गई हैं।
लीजा गोल्डन भोजवानी
मॉडल लीजा ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने दिल की सुनी और बढ़ते वजन पर शर्माने की जगह इससे प्यार किया।
लीजा गोल्डन भोजवानी
लीजा अपने लेटेस्ट लुक वावली सभी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद शायद ही कोई उनसे अपनी नजर हटा सके।
लीजा गोल्डन भोजवानी
लीजा की तस्वीर में दुबली-पतली हैं, वहीं दूसरी तरफ वह अपने बढ़े हुए वजन के साथ हैं। ली
लीजा गोल्डन भोजवानी
लीजा कई तस्वीरों में दुबली-पतली हैं, वहीं कुछ में बढ़े हुए वजन के साथ हैं। लीजा ने बताया जब वह 17 साल की थी तब उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
लीजा गोल्डन भोजवानी
एक दिन वह अपने घर में बेहोश हो गई थी, तब से उन्होंने अपने खाने पर ध्यान देना शुरू किया।
लीजा गोल्डन भोजवानी
उन्होंने बताया कि डाइट पर ध्यान ना देकर इसके बाद वह अपनी मनपसंद चीजों को खाने में लग गईं।
लीजा गोल्डन भोजवानी
न्यूयॉर्क फैशन वीक में जब वह गई तो उनका वजन बढ़ा हुआ था, पर किसी का ध्यान नहीं गया।
लीजा गोल्डन भोजवानी
लीजा जहां पहले 300 से 400 तक कैलोरी युक्त भोजन लेती थी, वहीं इन दिनों वह 800 से 1200 तक कैलोरी लेती हैं।
लीजा गोल्डन भोजवानी
उन्होंने एक भारतीय से शादी की और भारत आ गई अब वह अपनी लाइफ से काफी खुश हैं।
लीजा गोल्डन भोजवानी
लीजा ने सोच लिया है कि वह जो चाहेंगी वही करेंगी। जो भी खाने की इच्छा होगी वह खाएंगी और इसके लिए उनको कोई पछतावा भी नहीं।