News Nation Logo

Most Expensive Weddings of Bollywood: बॉलीवुड की इन महंगी शादियों के सामने फीकी है अंबानी के बेटे की शादी

आज हम आपको बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों (Most Expensive Weddings of Bollywood) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च हुए हैं.

News Nation Bureau | Updated : 13 December 2021, 03:43:47 PM
ARTICLE

Instagram, Social Media

1

बी-टाउन इस वक्त वेडिंग सीजन इन्जॉय कर रहा है. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक की फेमस जोड़ियां शादी के बंधन में बंध रही हैं और अपनी शादी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. शादी में जमकर पैसा बहाया जा रहा है. 

264989076 330205168945323 6786861757073587199 n

Instagram@KatrinaKaif

2

हालही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी ने खूब शोर मचाया. राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के 700 साल पुराने बरवाड़ा किले (Barwara Fort) में हुई इस शादी के चर्चे देश से लेकर विदेश तक में हो रहे हैं. विक्की और कैटरीना की शादी इतनी भव्य थी कि अभी तक इसकी खुमारी लोगों के दिलों-दिमाग से उतरी नहीं है.

general 2

Instagram, Social Media

3

लेकिन विक्की और कैटरीना से पहले ऐसी और भी शादियां रही हैं जिनके होने पर खूब शोर मचा और इन शादियों में करोड़ों रुपए खर्च हुए. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उन्हीं सबसे महंगी शादियों (Most Expensive Weddings of Bollywood) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए हैं. 

nickyanka 02

Social Media

4

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra-Nick Jonas)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी 2018 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी शादी है.

nickyanka

Social Media

5

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra-Nick Jonas)

एक अनुमान के मुताबिक, इस शादी में 105 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. शादी इतनी शाही थी कि इसके चर्चे भारत से लेकर अमेरिका तक में हुए थे. बता दें कि, ये शाही शादी  राजस्थान के उम्मेद भवन में 1 दिसंबर 2018 को हुई थी. 

deepveer

Social Media

6

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh)

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी भी नवंबर, 2018 में हुई थी. इटली की लेक कोमो में हुई इस डेस्टिनेशन वेडिंग में भी पानी की तरह पैसा बहा था.

deepveer 02

Social Media

7

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपवीर वेडिंग का बजट 95 करोड़ रुपये था. बता दें कि, छह साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 14 और 15 नवंबर को इटली में शादी कर ली थी. 

viruska 02

Social Media

8

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma-Virat Kohli)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की शादी भी इटली में हुई थी जिसमें केवल परिवार और बेहद करीबी लोगों को ही न्योता दिया गया था. लेकिन इस शादी का बजट किसी रॉयल वेडिंग से कम नहीं था. 

viruska

Social Media

9

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma-Virat Kohli)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में 90 करोड़ का खर्च आया था. दिसंबर 2017 में दोनों ने इटली में गुपचुप डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. जिसकी किसी को खबर तक नहीं हुई थी. इस शादी में गिनती के लोगों को इनवाईट किया गया था. 

rajshi

Social Media

10

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Shilpa Shetty-Raj Kundra)

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की शादी भी बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों में गिनी जाती है, जिसका बजट 80 करोड़ बताया जाता है. मुंबई के पास हुई इस शादी के चर्चे आज भी खूब होते हैं. शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 22 नवंबर, 2009 को शादी की थी.

rajshi 02

Social Media

11

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Shilpa Shetty-Raj Kundra)

सिर्फ शादी ही नहीं, इस कपल की सगाई ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं जिसकी वजह थी शिल्पा को पहनाने वाली सगाई की अंगूठी. दरअसल, राज ने सगाई के मौके पर शिल्पा को जो रिंग पहनाई थी वो 3 करोड़ की थी. इस अंगूठी पर 20 कैरेट का हार्ट शेप का डायमंड लगा था. शिल्पा ने शादी में तकरीबन 50 लाख रुपए का लहंगा पहना था.

aishabhi 4

Social Media

12

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan)

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी का जश्न पूरी मुंबई ने मनाया था. 2007 में जब मुंबई की सड़कों पर अभिषेक की बारात निकली तो मानों पूरा बॉलीवुड ही बाराती बन गया था. 

aishabhi 3

Social Media

13

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 14 साल पहले हुई इस शादी का उस वक्त बजट 40 करोड़ रुपये था. जो आज के वक्त के मुताबिक तकरीबन इसका तीन गुना है.