Instagram
अभिनेत्री लीजा हेडन और उनके पति डिनो लालवानी ने हाल ही में अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया और लगभग डेढ़ महीने बाद, पिता डिनो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बच्ची के साथ अपनी पत्नी की पहली तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने एक छोटा सा नोट भी लिखा है और अपनी बेटी का नाम भी बताया है.
Instagram
एक्ट्रेस लीजा हेडन इन दिनों अपने तीनों बच्चों के साथ मदरहुड और फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.
Instagram
कुछ दिनों पहले उनके तीसरे बच्चे, एक बेबी गर्ल का जन्म हुआ है.
Instagram
लीजा के पति और बिजनेसमैन डिनो लालवानी ने अपनी क्यूट बेबी गर्ल का नाम बताया है.
Instagram
डिनो ने इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ की दोनों लेडीज़ की तस्वीर शेयर की हैं.
Instagram
डिनो ने फोटो के साथ लिखा है कि माय गर्ल्स, लीजा और लारा.
Instagram
अपने पोस्ट में डिनो ने लीजा की गोद में लारा की तीन तस्वीरें शेयर की हैं.
Instagram
तस्वीरों में ट्रेंच कोट ड्रेस मे लीजा बीच पर खड़ी होकर लारा को फीड कराती नज़र आ रही हैं.
Instagram
लीजा पहले दो बेटों को भी जन्म दे चुकी हैं जिनके नाम जैक और लियो है.
Instagram
लीजा ने एक साल तक डेट करने के बाद साल 2016 में डिनो लालवानी के साथ शादी की थी.
Instagram
लीजा को काम के अलावा घूमना और परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद है.