मॉडल से अभिनेत्री बनीं लीजा हेडन
मॉडल से अभिनेत्री बनीं लीजा हेडन सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है। लीजा ने अपने पति के साथ शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की। इन खास पलों को लीजा इंस्टाग्राम पर साझा किया।
लीजा
लीजा ने पिछले साल बिजनेसमैन डिनो लालवानी के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। 17 मई को पति डिनो के पहले बच्चे की मां बनी थीं।
लीजा
अलग-अलग खूबसूरत जगहों पर लीजा अपने पति के साथ खूब एन्जॉय करते हुए दिखीं।
लीजा
लीजा के साथ इस खास मौके पर उनके छोटे साहबज़ादे जैक भी नजर आये। समंदर में डूबते सूरज के बीच अपने बेटे का हाथ पकड़े लीजा और डिनो बीच की सैर करते हुए नजर आये।
लीजा
'हाउसफुल 3' एक्ट्रेस लीजा ने इंस्टाग्राम पर समुद्र में डाईव करते हुए वीडियो साझा की। उनका इंस्टाग्राम पेज कई खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है।
लीजा
लीजा ने अलग-अलग खूबसूरत जगहों पर जाकर अपने पति के साथ बिता रहीं पलों को इंस्टाग्राम पर साझा किया।
लीजा
लीजा बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। कंगना रनौत की क्वीन में लीजा ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई।
लीजा
इससे पहले ब्रेस्टफीडिंग के मौके पर लीजा ने जैक और अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा किया था।