फोटो- @sushantsinghrajput Instagram
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जिंदगी को खुलकर जीने वाले इंसान थे. सुशांत की करीबियों का मानना है कि उन्हें डिप्रेशन नहीं हो सकता क्यों की वो हर दिन को जीते थे और अपने सपनों को पूरा करते थे. आज हम आपको सुशांत के लोनावला फार्महाउस की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाएंगे.
फोटो- श्वेता घूमसे
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का ये फार्महाउस मुंबई से करीब 95 किमी. दूर लोनावला में है.
फोटो- श्वेता घूमसे
खबरों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)जब भी अपसेट या परेशान होते थे, वे वक्त बिताने यहां पहुंच जाया करते थे.
फोटो- श्वेता घूमसे
लोनावला स्थित यह फार्महाउस सुशांत ने किराए पर लिया था.
फोटो- श्वेता घूमसे
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत इसके लिए हर महीने करीब 3 लाख रुपए चुका रहे थे. इतना ही नहीं, अगस्त 2020 तक का किराया उन्होंने एडवांस में दे रखा था.