News Nation Logo
Banner

B'day: ये हैं बॉलीवुड में मां-बेटी की जोड़ी, जिन्हें लता दीदी ने दी आवाज़

lata mangeshkar hindi songs, lata mangeshkar birthday, lata mangeshkar old songs, lata mangeshkar famous songs, tanuja, kajol, lata songs, lata mangeshkar birthday special story

News Nation Bureau | Updated : 27 September 2016, 06:15:49 PM
लता मंगेशकर

लता मंगेशकर

1
स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। आज भी उनकी आवाज़ का जादू लोगों के दिलों में कायम है। 50 से लेकर 90 के दशक तक उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज़ देकर मशहूर बना दिया। उन्होंने बॉलीवुड की कई पीढ़ियों के लिए गाने गाए हैं। एक वक्त पर वो जिस अभिनेत्रियों की आवाज थीं, उनकी बेटियों के लिए भी लता मंगेशकर ने गाने गाए हैं। 28 सितंबर को उनका जन्मदिन है। इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिल्मों की दुनिया में ऐसी कौन-सी मां-बेटियों की जोड़ी है, जिनके लिए लता जी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
करिश्मा, बबिता और करीना

करिश्मा, बबिता और करीना

2
1. पहली जोड़ी बबिता गाना: बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता है फिल्म: आरजू (1965) करिश्मा गाना: मेरे ख्वाबों में जो आए फिल्म: दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (1995) करीना गाना: कैसे पिया से मैं कहूं कि मुझे कितना प्यार है फिल्म: बेवफा (2005)
शर्मिला और सोहा अली खान

शर्मिला और सोहा अली खान

3
2. दूसरी जोड़ी शर्मिला गाना: छड़ी रे छड़ी, कैसी गले में पड़ी फिल्म: मौसम (1975) सोहा अली खान गाना: लुका-छिपी बहुत हुई, सामने आजा फिल्म: रंग दे बसंती (2006)
तनुजा और काजोल

तनुजा और काजोल

4
3. तीसरी जोड़ी तनुजा गाना: ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं फिल्म: इज्जत (1968) काजोल गाना: तुझे देखा तो ये जाना सनम फिल्म: दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (1995)
डिंपल और ट्विंकल खन्ना

डिंपल और ट्विंकल खन्ना

5
4. चौथी जोड़ी डिंपल कपाड़िया गाना: मुझे कुछ कहना है, मुझे भी कुछ कहना है फिल्म: बॉबी (1973) ट्विंकल खन्ना गाना: मदहोश दिल की धड़कन फिल्म: जब प्यार किसी से होता है (1998)