Pooja Banerjee
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है जिसमें उनका बेबी बम्प भी साफ नजर आ रहा है.
Pooja Banerjee
25 दिसंबर को आयोजित हुए इस बेबी शावर फंक्शन में पूजा गुलाबी रंग के गाउन में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
Pooja Banerjee
कुमकुम भाग्य से फेम मिलने के बाद, पूजा बनर्जी ने कुछ समय पहले अपनी गर्भावस्था की घोषणा कर दी थी.
Pooja Banerjee
उनके गोद भराई की तस्वीरों में दिखाया गया है कि टीवी उद्योग के कई सेलिब्रिटी कलाकारों ने समारोह में भाग लिया और होने वाली मां को बधाई भी दी.
Pooja Banerjee
बता दें कि पूजा 6 मंथ्स प्रेगनेंट हैं. यह उनका पहला बेबी है, जो मार्च,2022 में उनके घर आने वाल है. हालांकि प्रेगनेंसी के दौरान पूजा ने काम भी किया है.
Pooja Banerjee
इन तस्वीरों के साथ ही पूजा ने गोद भराई की रस्म के लिए लगाई अपनी मेंहदी की तस्वीर भी शेयर की है. पूजा बनर्जी ने अपने हथेलियों पर प्रेग्नेंसी थीम की मेहंदी लगा रखी है.
Pooja Banerjee
मेहंदी से पूजा ने अपने हाथो पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करता कपल और एक छोटा सा बच्चा भी बनवाया है. इसके साथ ही मेंहदी में बच्चे की जरूरत की चीजों की भी झलकियां हैं.