InstagramId
सलमान खान (Salman khan) बॉलीवुड के जाने मानें एक्टर हैं.
InstagramId
एक्टर की फैंन फोलोइंग करोड़ो की तदाद में है.
InstagramId
भाईजान के फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े हर किस्से को जानने के लिए काफी एक्साइटेड होते हैं. हालही में उनसे जुड़ा हुआ एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
InstagramId
दबंग खान के पिता सलीम खान ने अपने तीनों बेटे के एक नहीं कई राज खोले हैं.
InstagramId
सलीम खान (Salim Khan) ने तीनों बेटों को लेकर कहा था, 'जब यह तीनों स्कूल में पढ़ते थे तो गणेश नाम का एक व्यक्ति आए दिन मेरे घर में आने लगा. उसे देखते ही घर में उसकी खातिरदारी होने लगती. यह तीनों उसके आसपास मंडराते.
InstagramId
सलीम खान ने आगे कहा, सलमान खासतौर पर उसकी आव-भगत में लगे रहते. ये देखकर मेरे दिमाग में कुछ खटकता था. मैंने सोचा इस आदमी की मेरे घर में मुझसे ज्यादा पूछ परख होने लगी.
InstagramId
सलीम खान ने कहा, जब मैंने पता लगाया तो पता चला कि वह गणेश इन लोगों को लीक पेपर लाकर देता था जिससे यह लोग एग्जाम में चीटिंग कर पास हो पाएं.
InstagramId
पिता की बात सुनकर भाईजान ने बताया मैंने पास होने के लिए ऐसा किया था और जोर-जोर से हंसने लगे थे.
InstagramId
दबंग खान को लेकर कहा जाता है कि वो बच्चपन से शरारती हैं.
InstagramId
दबंग खान को आज फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए लंबे अरसे हो गए हैं.