Dhwani Bhanushali Birhday
ध्वनि भानुशाली ने केवल 19 साल की उम्र में सिंगिंग फील्ड में डेब्यू किया था. उनके पहले गाने का नाम "इश्तेहार" था.
Dhwani Bhanushali Birhday
जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, ध्वनि भानुशाली टी-सीरीज के प्रेसिडेंट विनोद भानुशाली की बड़ी बेटी हैं. इसलिए उनके ऊपर कई बार इल्जाम लगाया जाता है कि, उन्हें उनके पापा की वजह से पहचान मिली.
Dhwani Bhanushali Birhday
लेकिन धव्नि ने यह कई बार शेयर किया है कि, उनके सक्सेस के पीछे उनके पिता का कोई हाथ नहीं हैं. उनके टैलेंट को हिमेश रेशमिया ने एक शो के दौरान पहचाना था.
Dhwani Bhanushali Birhday
धव्नि पर अपने गाने पर 700 मिलियन व्यूज खरीदकर दिलाने का इल्जाम भी लग चुका है. इस बात की सफाई देते हुए एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि, उनके पास इतने पैसे ही नहीं है.
Dhwani Bhanushali Birhday
धव्नि भानुशाली का एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्ममेकर फराह खान ने मजाक भी उडाया था. साथ ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
Dhwani Bhanushali Birhday
धव्नि भानुशाली को बचपन में मोटापे की वजह से स्कूल में काफी छिढाया जाता था. उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में बताया था कि उन्हें PCOD है, जिस वजह से उन्हें काफी हेल्थ प्रॉबलम्स का सामना करना पड़ा था.