/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/24/681-qbafyts400x400.jpg)
Anil Kapoor Birthday
अनिल ने 1980 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'वामसा वृक्षम' में लीड रोल के रूप में अपनी शुरुआत की थी. उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट 1983 में आई फिल्म 'वो सात दिन' थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/24/507-3038085145.jpg)
Anil Kapoor Birthday
फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अनिल कपूर के प्रदर्शन को कई लोग याद करते हैं. हालांकि, वह फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. शेखर कपूर ने पहले अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को फिल्म में मुख्य किरदार की पेशकश की थी. दोनों के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद, उन्होंने अनिल फिल्म मे कास्ट किया था. साथ ही इस फिल्म को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/24/224-150420051411-5e96f38b33c2eanil-kapoor.jpg)
Anil Kapoor Birthday
एक और फिल्म जो संयोग से अनिल कपूर के साथ आई, वह थी शंकर की 'नायक'. यह फिल्म पहले शाहरुख खान और आमिर खान को ऑफर की गई थी. हालांकि, जब इन एक्टर्स के साथ बात नहीं बनी तो शंकर ने अनिल कपूर को साइन कर लिया गया. नायक अनिल कपूर के किरदार में एक लैंडमार्क फिल्म रही है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/24/242-3213701245611352421287855168780815991103957n.jpg)
Anil Kapoor Birthday
आपको बता दें कि, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने 18 फिल्मों में काम किया है, यह जोड़ी 80 और 90 के दशक में राम लखन, तेजाब, बेटा और पुकार जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आए हैं. इनकी जोडी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/24/343-3211961371113003850727705026904307461594361n.jpg)
Anil Kapoor Birthday
उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों में गाना भी गाया है. अनिल कपूर का पहला गाना 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'चमेली की शादी' में था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/24/259-32151411434038929998653505079100098193661178n.jpg)
Anil Kapoor Birthday
अनिल कपूर एक एक्टर का सपना रखने वाले हर एक युवक के लिए एक मिसाल हैं. महान अभिनेता के पूरे देशभर में फैंस हैं और वह सभी उन्हें बेहद प्यार करते हैं.