Anil Kapoor Birthday: अनिल कपूर के जन्मदिन पर जानें एक्टर के बारे में कुछ खास बातें, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर इस साल अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. एवरग्रीन एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'हमारे तुम्हारे' में एक छोटा सा किरदार निभा के की थी. इसके बाद 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'सात दिन' से एक्टर को पॉपुलैरिटी मिली और उनको इनके काम के लिए जाना गया. अपनी पहचान बनाने से पहले अनिल ने कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएँ निभाई थी. अनिल कपूर का अब बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम है. चार दशकों से अधिक समय से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाए रखने वाले एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में दी है. आज हम उन्हीं महान अभिनेता के बारे में बात करने वाले हैं.