News Nation Logo

Anil Kapoor Birthday: अनिल कपूर के जन्मदिन पर जानें एक्टर के बारे में कुछ खास बातें, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर इस साल अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. एवरग्रीन एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'हमारे तुम्हारे' में एक छोटा सा किरदार निभा के की थी. इसके बाद 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'सात दिन' से एक्टर को पॉपुलैरिटी मिली और उनको इनके काम के लिए जाना गया. अपनी पहचान बनाने से पहले अनिल ने कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएँ निभाई थी. अनिल कपूर का अब बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम है. चार दशकों से अधिक समय से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाए रखने वाले एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में दी है. आज हम उन्हीं महान अभिनेता के बारे में बात करने वाले हैं.

News Nation Bureau | Updated : 24 December 2022, 08:39:03 AM
 QbAFyTS 400x400

Anil Kapoor Birthday

1

अनिल ने 1980 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'वामसा वृक्षम' में लीड रोल के रूप में अपनी शुरुआत की थी. उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट 1983 में आई फिल्म 'वो सात दिन' थी. 

3038 08 5145

Anil Kapoor Birthday

2

फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अनिल कपूर के प्रदर्शन को कई लोग याद करते हैं. हालांकि, वह फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. शेखर कपूर ने पहले अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को फिल्म में मुख्य किरदार की पेशकश की थी. दोनों के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद, उन्होंने अनिल फिल्म मे कास्ट किया था. साथ ही इस फिल्म को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं. 

150420051411 5e96f38b33c2eanil kapoor

Anil Kapoor Birthday

3

एक और फिल्म जो संयोग से अनिल कपूर के साथ आई, वह थी शंकर की 'नायक'. यह फिल्म पहले शाहरुख खान और आमिर खान को ऑफर की गई थी. हालांकि, जब इन एक्टर्स के साथ बात नहीं बनी तो शंकर ने अनिल कपूर को साइन कर लिया गया. नायक अनिल कपूर के किरदार में एक लैंडमार्क फिल्म रही है.

321370124 561135242128785 5168780815991103957 n

Anil Kapoor Birthday

4

आपको बता दें कि, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने 18 फिल्मों में काम किया है, यह जोड़ी 80 और 90 के दशक में राम लखन, तेजाब, बेटा और पुकार जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आए हैं. इनकी जोडी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. 

321196137 111300385072770 5026904307461594361 n

Anil Kapoor Birthday

5

उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों में गाना भी गाया है. अनिल कपूर का पहला गाना 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'चमेली की शादी' में था.

321514114 3403892999865350 5079100098193661178 n

Anil Kapoor Birthday

6

अनिल कपूर एक एक्टर का सपना रखने वाले हर एक युवक के लिए एक मिसाल हैं. महान अभिनेता के पूरे देशभर में फैंस हैं और वह सभी उन्हें बेहद प्यार करते हैं.