/newsnation/media/post_attachments/images/37-ayesha.jpg)
आयशा टाकिया (फाइल फोटो)
'वॉन्टेड', 'डोर' और 'टार्जन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस आयशा टाकिया 10 अप्रैल को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। गुजराती पिता और मुस्लिम मां की बेटी आयशा ने 4 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। 15 साल की उम्र में वह फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो 'मेरी चूनर उड़ उड़ जाए' में नजर आईं और अपनी पहचान बनाई।
/newsnation/media/post_attachments/images/38-ayesha1.jpg)
सलमान के साथ आयशा (फाइल फोटो)
आयशा ने 2004 में 'टार्जन: द वंडर कार' से फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला। वह सलमान खान के साथ 'वॉन्टेड' में नजर आईं, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।
/newsnation/media/post_attachments/images/58-ayesha2.jpg)
आयशा टाकिया (फाइल फोटो)
इसके अलावा आयशा ने 'दिल मांगे मोर', 'शादी नंबर 1', 'शादी से पहले', 'पाठशाला' और 'कैश' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।
/newsnation/media/post_attachments/images/72-ayesha3.jpg)
पति के साथ आयशा (फाइल फोटो)
साल 2009 में आयशा ने ब्वॉयफ्रेंड फरहान आजमी से निकाह कर लिया। उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन भी किया, जिसके लिए उनकी आलोचना भी हुई। दोनों को एक बेटा है, जिसका नाम मिखाइल आजमी है।
/newsnation/media/post_attachments/images/87-ayesha4.jpg)
लिप सर्जरी के पहले और बाद की तस्वीर (फाइल फोटो)
फिल्मों से ज्यादा आयशा धर्म बदलने और लिप सर्जरी को लेकर चर्चा में रहीं। सर्जरी के बाद उनका लुक काफी चेंज हो गया था, जो फैंस को पसंद नहीं आया। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया था। यह खबर भी आई थी कि आयशा ने ब्रेस्ट इंप्लांट कराया है।