/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/28/910-aaaabf6-h3ymwht0n5jcx083vb-qz33-3dpc7bh8kmdsnuvwzw1yyt2wlkzpamksugt8ws7soh5rplhzptvhmkh2pgedr70u1lutqp.jpg)
Social Media
'कल हो ना हो' ने अपनी रिलीज के 19 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर हम आपको फिल्म के उन आइकॉनिक किरदारों के बारे में बताने वाले हैं, जो असल में उनसे पहले साइन किए गए किरदारों की वजह से उन्हें मिले और हमेशा-हमेशा के लिए लोगों की यादों में बस गए.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/28/160-12215h72x.jpg)
Social Media
सबसे पहले बात 'प्रिटी वुमन' की, जिसने फिल्म में नैना (प्रीति जिंटा) का किरदार अदा किया है. जो अपनी जिंदगी से तो परेशान है, लेकिन फिर अमन माथुर (शाहरुख खान) उसकी जिंदगी में आता है और सबकुछ बदल जाता है. हालांकि, फिर वो ही उससे दूर चला जाता है. प्रीति जिंटा ने इस किरदार को बखूबी निभाया. लेकिन ये कैरेक्टर पहले बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान को ऑफर हुआ था. हालांकि, उन्होंने फिल्म के लिए ज्यादा फीस मांगी थी. जिसके चलते फिल्म के लिए उन्हें साइन नहीं किया गया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/28/376-aman-from-kal-ho-na-ho-is-a-manic-pixie-dream-girl14005fc36facd2c15.jpeg)
Social Media
अब नैना कैथरीन के बाद बात करते हैं जेनिफर कपूर यानी जया बच्चन की. ये रोल भी पहले नीतू सिंह को ऑफर हुआ था. माना जा रहा था कि फिल्मों से लंबे ब्रेक के बाद एक्ट्रेस इसी फिल्म से वापसी करने जा रहीं हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि नीतू कपूर ने इस रोल के लिए इंकार कर दिया था. खैर, जया बच्चन ने इस कैरेक्टर को अदा कर जेनिफर के किरदार को स्क्रीन पर जिंदा कर दिया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/28/134-what-kal-ho-naa-ho-is-reaaally-about1200614c838e912c9.jpeg)
Social Media
इन दो लीड रोल के बारे में तो आपको पता चल ही गया. अब हम उस कैरेक्टर के बारे में बात करने वाले हैं, जो एक और मेन लीड है. लेकिन आप इसे शाहरुख खान के बारे में समझने की भूल मत करिएगा. क्योंकि अमन माथुर के किरदार को आइकॉनिक बनाना तो उन्हीं के हाथों में लिखा था. ऐसे में उन्होंने भी ठीक वैसा ही किया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/28/382-abb69a10486c813a6497258530e5b63b1a231eea9d3375a149876d0302d67020rivttw.jpg)
Social Media
दरअसल, नैना के दोस्त उर्फ प्रेमी उर्फ हसबेंड का किरदार निभाने वाले रोहित (सैफ अली खान) के किरदार के लिए एक नाम नहीं, बल्कि तीन नाम पहली च्वॉइस थे. जी हां, यह रोल सलमान खान, अभिषेक बच्चन और विवेक ओबरॉय को ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने भी इसे नकार दिया. फिर जाकर सैफ अली खान को इसके लिए साइन किया गया.