सर्कस
साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ रणवीर सिंह पहली बार फिल्म 'सर्कस' में दिखने वाले हैं. जिसमें जैकलीन फर्नांडिज भी लीड रोल में रहेंगी. वहीं, दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आएंगी. 1960 के दशक को दिखाने वाली ये फिल्म 23 दिसम्बर, 2022 को रिलीज की जाएगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/05/988-salaam-venky.jpg)
सलाम वेंकी
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म 'सलाम वेंकी' आने वाली 09 दिसम्बर, 2022 को पर्दे पर रिलीज होने वाली है. जिसके प्रमोशन में फिलहाल फिल्म की टीम व्यस्त है.
गोविंदा नाम मेरा
एक जैसे रोल से हटकर विक्की कौशल इस बार बिल्कुल अलग अंदाज में दिखने वाले हैं. 16 दिसम्बर, 2022 को उनकी ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. जिसमें कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में दिखेंगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/05/254-mv5bnjc4ntnjnjktmgflzi00mge2ltljndctnjaxngnkndyznjzjxkeyxkfqcgdeqxz3zxnszxkv1ql75uy281cr00500281.jpg)
ब्लर
तापसी पन्नू हमेशा से अपनी फिल्मों के मामले में काफी सेलेक्टिव रहीं हैं. इसी तरह इस बार वो फिल्म 'ब्लर' में दिखाई देंगी. ये फिल्म 09 दिसम्बर, 2022 को जी5 पर रिलीज की जाएगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/05/140-randeep-hoodas-crime-drama-cat-to-release-on-december-9-001.jpg)
कैट
इंटेंस किरदार निभाने के लिए फेमस रणदीप हुड्डा की सीरीज 'कैट' को लेकर भी काफी बज बना हुआ है. उनकी ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 09 दिसम्बर को स्ट्रीम की जाएगी.