InstagramId
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का प्यार अब लोगों को खुलेआम नजर आने लगा है.
InstagramId
अक्सर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पार्टियों में एक साथ देखे जाते हैं.
InstagramId
हाल ही में, अफवाहें उड़ी हैं कि कपल अगले साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि यह पुष्टि उन्होंने नहीं की है.
InstagramId
आज कियारा ने एक पोस्ट साझा करके अपने फैंस को संकट में डाल दिया है.
InstagramId
कियारा की पोस्ट को देखकर लोगों को लग रहा है कि कपल जल्द ही शादी की घोषणा करने वाला है.
InstagramId
पोस्ट में कियारा मुस्कुराती और शरमाती हुईं नजर आ रही हैं.
InstagramId
कियारा ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा कि, 'इसे लंबे समय तक गुप्त नहीं रख सकती! जल्द ही घोषणा कर रही हूं. देखते रहिए. 2 दिसंबर. उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
InstagramId
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कथित तौर पर पिछले साल शेरशाह के सेट पर प्यार में पड़ गए थे, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को कभी अकेला नहीं छोड़ा चाहे वो कैसा भी मौका हो.
InstagramId
आज कियारा की पोस्ट ने और भी ज्यादा सनसनी मचा दी है.
InstagramId
सिद्धार्थ और कियारा अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर लगातार खबरों में बने रहते हैं.