News Nation
रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' का 22 अगस्त को एलिमिनेशन वीक था.
News Nation
इस डबल एलिमिनेशन वीक में एक बहुत ही चौंका देने वाला एलिमिनेशन देखने को मिला.
News Nation
बीते इस वीक में विशाल आदित्य सिंह और निक्की तंबोली बाहर हो गए हैं.
News Nation
जहां एक तरफ विशाल अब तक शो में सभी स्टंट्स बेहद दिलेरी से कर रहे थे.
News Nation
वहीं निक्की का परफॉरमेंस ग्राफ काफी ऊंचा नीचा रहा है.
News Nation
बता दें, बीते हफ्ते शो का पार्टनर वीक था.
News Nation
जिसमें जोड़ियों में स्टंट्स करने थे.
News Nation
इसी के चलते विशाल और निक्की की जोड़ी बनी थी.
News Nation
एलिमिनेशन स्टंट में विशाल और निक्की का अभिनव और राहुल से मुकाबला था.
News Nation
जिसमें सिर्फ 10 सेकेंड के अंतर से विशाल-निक्की, राहुल-अभिनव से हार गए.