/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/07/743-resize-kbc.jpg)
NEWS NATION
बिग बी का शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) टीवी का सबसे फेमस शो है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/07/839-deepika-farah.jpeg)
NEWS NATION
कौन बनेगा करोड़पति-13 सीजन भी शुरू हो चुका है जिसे फैंस ने काफी ज्यादा प्यार भी दिया और इसके सभी एपिसोड को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/07/294-kbc-13-farah-khan-came-on-the-show-with-deepika.jpg)
NEWS NATION
केबीसी-13 के अपकमिंग वीकेंड में फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण गेस्ट के तौर पर खेलने आ रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/07/738-deepika-farah-1.jpg)
NEWS NATION
एपिसोड में फराह खान और दीपिका पादुकोण शो के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन को गेम खेलने के लिए और अधिक समय देने के लिए कई बार अनुरोध करती हुई देखी जा सकती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/07/290-pjimage-2021-09-04t100016670.jpg)
NEWS NATION
सोनी टीवी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका प्रोमो वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक वीडियो में फराह खान अमिताभ बच्चन से कहती हैं, मेरा एक बच्चा ले लो .
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/07/664-farah-khan-1-784x441.jpg)
NEWS NATION
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जो प्रोमो वीडियो शेयर किया है, उसमें अमिताभ ने फराह और दीपिका को ऑफसेट पर बताया कि उन्हें गेम खेलने के लिए उन्हें एक सीमित समय ही मिलेगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/07/270-deepika2021-9-7-3-27-40thumbnail.jpg)
NEWS NATION
शो के टाइम दीपिका अमिताभ बच्चन से अपने पति रणवीर सिंह के बारे में शिकायत कर रही हैं.दीपिका पादुकोण ने कहा है कि कैसे रणवीर सिंह उनके लिए कभी भी खाना नहीं बनाते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/07/310-pjimage-21-163095022216x9.jpg)
NEWS NATION
दीपिका ने ये भी शेयर किया , ''रणवीर ने एक बार मेरे लिए नाश्ता बनाने का वादा किया था लेकिन उसने अभी तक ऐसा कभी नहीं किया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/07/112-images3.jpg)
NEWS NATION
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह को फोन करके बताया कि दीपिका ने उनसे क्या शिकायत की है.'' रणवीर ने कहा, अमिताभ सर ने अब बोल दिया है तो मैं तुम्हें अब गोद में बिठा कर खिलाऊंगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/07/577-farah-khan-1-784x441-1.jpg)
NEWS NATION
बिग बी का शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) टीवी का सबसे फेमस शो है.