पापा संजय के साथ समायरा कपूर
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने 11 मार्च को टीन एज में प्रवेश किया। इस दिन को खास बनाने के लिए करिश्मा और संजय कपूर ने एक साथ मनाया।
पार्टी का डेकोर
जिसकी तस्वीरें संजय की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने सोशल मीडिया शेयर की। इन तस्वीरों में पार्टी का डेकोर औऱ केक भी साफ देखा जा सकता है।
पापा के साथ समायरा
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं समायरा अपने पापा के साथ बेहद खुश नज़र आ रही हैं। यह सभी तस्वीरें इन्स्टाग्राम के एक फैन पेज से सामने आई हैं।
करिश्मा संग समायरा
करिश्मा ने समायरा के बचपन की यह तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की हैं।
समायरा के भाई कियान
पार्टी में समायरा के भाई कियान भी काफी मस्ती करते नजर आए।
संजय के साथ फोटोशूट
हाल ही में संजय ने अपने दोनों बच्चों के साथ फोटोशूट कराया था।