News Nation Logo

B'day: जानिए, एक्टिंग के अलावा क्या करना चाहती थीं करीना कपूर ?

बॉलीवुड में 'बेबो' के नाम से मशहूर करीना कपूर खान का आज जन्मदिन है। अपने जीरो फिगर और अपनी एक्टिंग से उन्होंने फिल्मी दुनिया से लेकर आम लोगों के दिल में जगह बनाई। 'ओंकार' में डॉली के अलग अंदाज से लेकर 'जब वी मेट' की मीत तक, उन्होंने बेहतरीन अभिनय से बॉलीवुड में खूब नाम कमाया। हम आपको उनके बचपन से लेकर अपने बच्चे को जन्म देने जा रहीं करीना की कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

News Nation Bureau | Updated : 21 September 2016, 05:20:37 AM
फाइल फोटो: पिता रणधीर कपूर, मां बबिता और बहन करिश्मा कपूर के साथ करीना कपूर

फाइल फोटो: पिता रणधीर कपूर, मां बबिता और बहन करिश्मा कपूर के साथ करीना कपूर

1
21 सिंतबर 1980 को मुंबई में जन्मीं करीना कपूर को उनके पिता एक्टिंग से दूर रखना चाहते थे। इस वजह से उनके माता-पिता के बीच काफी मन-मुटाव भी हुआ। यहां तक की उनकी मां बबिता ने करीना और उनकी बड़ी बहन करिश्मा को साथ लेकर घर छोड़ दिया।
वकील बनना चाहती थीं करीना कपूर

वकील बनना चाहती थीं करीना कपूर

2
कम ही लोग जानते हैं कि करीना कपूर की रूचि लॉ में थी। उन्होंने मुंबई में एक लॉ कॉलेज में एडमिशन भी लिया। हालांकि, पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका इंट्रेस्ट फिल्मों की दुनिया में हो गया और उन्होंने एक्टिंग की क्लास लेना भी शुरू कर दिया।
साल 2000 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

साल 2000 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

3
करीना कपूर की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' (2000) थी, जो भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी थी। हालांकि, इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया और ये बॉक्स पर फ्लॉप साबित हुई। बताया जाता है कि वे राकेश रोशन की सुपरहिट फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन बाद में उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी थी।
'जब वी मेट' फिल्म के एक सीन में करीना कपूर

'जब वी मेट' फिल्म के एक सीन में करीना कपूर

4
करीना कपूर ने अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में आज भी यादगार हैं। 2003 में आई 'चमेली' में उन्होंने उन्होंने वेश्यावृत्ति में लिप्त एक लड़की का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर स्पेशल परफॉर्मेंस भी जीता। वहीं, 'जब वी मेट' उनकी शानदार फिल्मों में से एक है। इसके अलावा 'ओमकारा' 'तलाश' और 'हिरोइन' जैसी फिल्मों में करीना ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
करीना-सैफ ने 2012 में शादी की।

करीना-सैफ ने 2012 में शादी की।

5
साल 2007 के आसपास करीना की सैफ अली खान से फिल्म 'ओमकारा' के सेट पर नजदीकियां बढ़ीं। कुछ दिनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को उन्होंने शादी कर ली। करीना सैफ की दूसरी पत्नी हैं। करीना और सैफ के घर में दिसंबर में नया मेहमान आ सकता है। बेबी बंप के बावजूद करीना अक्सर किसी न किसी इवेंट में दिख जाती हैं।