करीना कपूर
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए केन्या में रैंप पर उतरी करीना कपूर के ग्लैमरस अंदाज ने लोगों के होश उड़ा दिए। उन्होनें एक बार फिर साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल और हॉट एक्ट्रेस हैं।
व्हाइट और क्रीम लहंगा
मनीष मल्होत्रा का व्हाइट और क्रीम लहंगा पहने करीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। ड्रेस के साथ करीना का स्मोकी मेकअप ने उनके इस ग्लैमरस अवतार को और भी आर्कषक बना दिया।
जिम में घंटो पसीना बहाया
बेटे तैमूर अली खान के जन्म के बाद से करीना कपूर वापस ने अपना फिगर पाने के लिए जिम में घंटो पसीना बहाया है। इसका नतीजा भी सामने है। करीना वापस से वजन घटाकर टोंड बॉडी की मालकिन बन गई है।
बैक स्टेज
सोशल मीडिया पर करीना के रैंप और बैक स्टेज की कई फोटो वायरल हो रही है।
वीरे दी वेडिंग
फिलहाल करीना कपूर खान इन दिनों फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में बिजी हैं। रिया कपूर द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, सुमीत व्यास और शिखा सुल्तानिया अहम रोल में दिखेंगे।