मनीष मल्होत्रा का समर कलेक्शन
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के समर कलेक्शन के लिए 25 मार्च को सिंगापुर में करीना कपूर ने कार्तिक आर्यन के साथ रैंप वॉक कर जलवा बिखेरा। करीना और कार्तिक दोनों ने ही बड़े शानदार तरीके से समर कलेक्शन पेश किया।
करीना कपूर और कार्तिक ऑर्यन
कढाईदार सोबर कलर के लहंगा, चोली और दुप्पटे में करीना कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं बंद गले का ब्लैक रंग का कोर्ट और कैजुअल जींस पहने कार्तिक का फ्यूजन लुक भी काफी अट्रैक्टिव था।
मनीष मल्होत्रा
दोनों की ड्रेसेज पर मनीष मल्होत्रा का कलर्स और कम काम से साथ प्ले करते हुए यूएसपी फैक्टर साफ दिख रहा था।
करीना कपूर
करीना कपूर जब भी रैम्प पर उतरती हैं तो सभी की निगाहें उनपर टिक जाती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
करीना कपूर
बता दें, आखिरी बार करीना फिल्म 'उड़ता पंजाब (2016)' में नजर आई थीं। बेटे के जन्म और उनकी परवरिश में बिजी करीना फिलहाल 'वीरे दी वेडिंग' में बिजी है।
कार्तिक आर्यन
'सोनू के टीटू की स्वीटी' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन ने पहली बार मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया।