तैमूर अली के साथ करीना कपूर (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर 21 सितंबर को 38 साल की हो गईं। इस खास मौके पर बी-टाउन में पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में करीना की दोस्त अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, करन जौहर और करिश्मा कपूर समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। लेकिन एक बार फिर बेबो के नन्हे साहबजादे ने क्यूटनेस से सभी की निगाहें अपनी तरफ खींच ली।
करीना की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं हस्तियां (इंस्टाग्राम फोटो)
बर्थडे पार्टी में करीना काफी गॉर्जियस लग रही थीं। जैसे वह हर इवेंट में अपने ड्रेसिंग सेंस से वाहवाही लूट लेती हैं, ठीक वैसे ही उन्होंने पार्टी में भी अपने लुक से सभी को दीवाना बना दिया।
इंस्टाग्राम फोटो
इस पार्टी में सैफ अली खान, मनीष मल्होत्रा और करीना के खास दोस्त शामिल हुए। हालांकि यहां तैमूर कहीं नजर नहीं आएं।
करण जौहर के साथ करीना (इंस्टाग्राम फोटो)
बता दें कि साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से करियर की शुरुआत करने वाली करीना को 2003 में 'चमेली' से पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने सेक्स वर्कर का किरदार निभाकर लोगों का मुंह बंद कर दिया।
अमृता अरोड़ा के साथ करीना (इंस्टाग्राम फोटो)
वहीं साल 2006 में आई फिल्म 'ओंकारा' में डॉली का किरदार निभाकर उनका फिल्मी ग्राफ ऊपर चढ़ गया।
अर्जुन कपूर और करण जौहर के साथ करीना (इंस्टाग्राम फोटो)
फिर उन्होंने 'जब वी मेट', '3 इडियट्स', 'गोलमाल', 'बॉडीगार्ड' और 'सिंघम' जैसी शानदार फिल्में दी।