News Nation Logo

B'day spl: टीवी की दुनिया से अचानक गायब होने वाली करण सिंह ग्रोवर की पहली पत्नी श्रद्धा निगम अब कर रही है ये काम

छोटे पर्दें की सबसे चंचल अभिनेत्रियों में से एक श्रद्धा निगम आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही है. उनका जन्म साल 1979 में हुआ था. श्रद्धा ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल 'चूड़ियां' से की थी.

News Nation Bureau | Updated : 01 October 2018, 10:14:31 AM
श्रद्धा निगम (फोटो-इंस्टाग्राम)

श्रद्धा निगम (फोटो-इंस्टाग्राम)

1
छोटे पर्दें की सबसे चंचल अभिनेत्रियों में से एक श्रद्धा निगम आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही है. उनका जन्म साल 1979 में हुआ था. श्रद्धा ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल 'चूड़ियां' से की थी. उस समय वो टीवी की बेहतरीन कलाकारों में से एक थी. हालांकि अचानक ही श्रद्धा नें टीवी की दुनिया से गायब हो गई.
श्रद्धा निगम (फोटो-इंस्टाग्राम)

श्रद्धा निगम (फोटो-इंस्टाग्राम)

2
श्रद्धा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मध्य प्रदेश के इंदौर से पूरी की थी. साथ ही उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है.
श्रद्धा निगम (फोटो-इंस्टाग्राम)

श्रद्धा निगम (फोटो-इंस्टाग्राम)

3
बता दें कि साल 2008 में श्रद्धा की शादी करन सिंह ग्रोवर के साथ हुई लेकिन वो ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाई और 2009 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद करण ने साल 2012 में दूसरी शादी टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से कर ली थी. हालांकि जेनिफर से भी उनकी शादी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और बाद में उन्होंने एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ शादी कर ली.
करण-बिपाशा

करण-बिपाशा

4
करण से तलाक के बाद श्रद्धा ने साल 2012 में मयंक आनंद से शादी की. इस समय मयंक-श्रद्धा दोनों ने फैशन की दुनिया में अपना नाम कमा रहे है.
श्रद्धा निगम (फोटो-इंस्टाग्राम)

श्रद्धा निगम (फोटो-इंस्टाग्राम)

5
श्रद्धा ने 'चूड़ियां' के अलावा 'देखो मगर प्यार से', 'साथिया' 'कृष्णा अर्जुन', 'डरना मना है' और 'कहानी घर-घर की' जैसे सीरियल में काम किया है.
श्रद्धा निगम (फोटो-इंस्टाग्राम)

श्रद्धा निगम (फोटो-इंस्टाग्राम)

6
श्रद्धा ने 'चूड़ियां' के अलावा 'देखो मगर प्यार से', 'साथिया' 'कृष्णा अर्जुन', 'डरना मना है' और 'कहानी घर-घर की' जैसे सीरियल में काम किया है.
श्रद्धा निगम

श्रद्धा निगम

7
श्रद्धा निगम का का नया बॉब लुक, जिसमे वह काफी खूबसूरत नजर आ रहीं हैं.