/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/239-kangna.jpg)
@kanganaranaut and @aliaabhatt Instagram
कंगना ने अपने बयान में किसी का भी नाम नहीं लिया है. बल्कि नाम लिए बिना ही हमला बोला है. हालांकि, उस बयान को सीधे तौर पर आलिया और उनके पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से जोड़कर देखा जा रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/322-2739676443651325456151937701379350897171031n.jpg)
@kanganaranaut Instagram
कंगना (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा कि इस शुक्रवार पूरे 200 करोड़ रुपये मूवी माफिया डैडी की परी के लिए बॉक्स ऑफिस पर जलकर राख हो जाएंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/708-2437959745620760415681451546468644769055703n.jpg)
@kanganaranaut Instagram
ऐसी इसलिए क्योंकि उसके पापा ये साबित करना चाहते हैं कि उनकी रॉमकॉम बिम्बो एक्टिंग कर सकती है. जिसकी सबसे बड़ी कमी है फिल्म के लिए गलत कास्टिंग करना. ये नहीं सुधरेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/707-2740080329842128188676245224856680714416959n.jpg)
@kanganaranaut Instagram
इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि अब सारी स्क्रीन हॉलीवुड और साउथ फिल्मों की तरफ जा रही है. मूवी माफिया के पास जब तक पावर है, बॉलीवुड में कयामत आती रहेगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/349-255660877120019810469685804337349744266634n.jpg)
@kanganaranaut Instagram
कंगना आगे कहती हैं कि बॉलीवुड माफिया डैडी ने अकेले फिल्म इंडस्ट्री की पूरी संस्कृति को बर्बाद करके रख दिया है. जिसने कई बड़े डायरेक्टर्स को बर्गलाया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/903-2732015273544260033508513047700463509985148n.jpg)
@aliaabhatt Instagram
इस फिल्म की रिलीज के बाद एक और उदाहरण सामने होगा. लोगों को इसे रोकने की जरूरत है. इस शुक्रवार की रिलीज के साथ एक बड़े एक्टर और महान डायरेक्टर इसके हेरफेर के शिकार होंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/579-2734407283594510393494361190704272447705457n.jpg)
@aliaabhatt Instagram
एक्ट्रेस (Kangana Ranaut) ने अपने इस पूरे बयान में कहीं भी आलिया (Alia Bhatt) या उनके पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का नाम नहीं लिया है. हालांकि, इसे उनसे जोड़ा जा रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/831-2740421462690252954052091017799195008745331n.jpg)
@aliaabhatt Instagram
आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है. जब कंगना ने आलिया की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) को लेकर खुलकर बात की हो. इससे पहले उन्होंने फिल्म के डायलॉग पर रील बनाने वाले बच्चों को लेकर फिल्म के मेकर्स पर निशाना साधा था. जिस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लेकर भी बड़ी बातें कही थी. जो उस समय लोगों के बीच काफी चर्चा में आ गई थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/714-2663574482340405555085111547204827497619953n.jpg)
@kanganaranaut Instagram
वहीं, बढ़ें कंगना (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट की तरफ तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाली हैं. जिनमें 'सीता', 'धाकड़', 'तेजस', 'टीकू वेड्स शेरू' और 'इमली' का नाम शामिल है. दर्शकों को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/20/992-2739829302681011086597085729695602377537855n.jpg)
@aliaabhatt Instagram
हालांकि, फिलहाल वो आलिया (Alia Bhatt) की फिल्म पर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.