कंगना रनौत (फाइल फोटो)
बॉलीवुड में बिना गॉडफादर के पहचान बनाना बेहद मुश्किल है, लेकिन मेहनत और जज्बा हो तो कोई भी ख़्वाब पूरा किया जा सकता है। अपनी एक से बढ़कर एक धाकड़ फिल्मों से बॉलीवुड 'क्वीन' बन चुकीं कंगना रनौत आज 31वां जन्मदिन मना रही हैं। अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर विचार रखने वाली कंगना अपने बेबाक और निडर बयानों के लिए भी चर्चा में रहती है। उनके कई मुद्दों पर बिंदास तरीके से जवाब दिया है। आइये जानते हैं कि उन्होंने कब-कब अपनी राय रखी है...
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
नेपोटिज्म विवाद चैट शो के दौरान कंगना रनौत ने करण जौहर से कहा, 'अगर कभी मेरी बायोपिक बनी तो आप उसमें बॉलीवुड के स्टोरियोटिपिकल (stereotypical) बड़े आदमी की भूमिका निभाएंगे। जो नए लोगों को मौका नहीं देता है। आप बॉलीवुड में नेपोटिज़्म के फ्लैग बियरर (भाई-भतीजावाद के ध्वजवाहक) और मूवी माफिया हैं।'
करण और कंगना (फाइल फोटो)
करण को बेबाकी से दिया जवाब करण जौहर ने कंगना को ‘महिला कार्ड’ और ‘विक्टिम कार्ड’ कार्ड का इस्तेमाल करने वाली एक्टर बताया था। साथ ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देने की नसीहत भी दी थी। इस बयान पर कंगना ने बेबाकी भरे अंदाज में कहा था- 'ये इंडस्ट्री आपके पापा का दिया हुआ स्टुडियो नहीं है, जो छोड़ दूं....'
कंगना, ऋतिक और फराह खान (फाइल फोटो)
ऋतिक रोशन के साथ विवाद कंगना और रितिक रोशन के बीच कथित तौर पर प्रेम संबध की बात सामने आई थी। विवाद उस समय शुरू हुआ था, जब कंगना ने एक रितिक को 'सिली एक्स' कहा। मामला तब गरमा गया, जब दोनों ने एक-दूसरे को कानूनी नोटिस भेज दिए थे। इस पूरे मुद्दे पर कंगना ने कहा था, 'मुझे कई बड़े लोगों के घर बुलाया गया और कहा कि अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मेरा करियर बर्बाद कर दिया जाएगा।'
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
खुद को बताया राष्ट्रवादी अक्सर एक्टर्स सेंसेटिव मुद्दों पर बात करने से कतराते हैं, लेकिन हाल ही में कंगना ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने खुद को राष्ट्रवाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैन बताया। 'सिमरन' एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं धर्म और मजहब में यकीन नहीं रखती हूं। एक युवा होने के तौर पर मैं अपने जीवन में विकास देखना चाहती हूं। मैं इस निष्कर्ष पर पहुंची हूं कि अगर भारत में विकास नहीं होता तो मैं विकास नहीं करूंगी। मैं एक भारतीय हूं और एक भारतीय के तौर पर मेरा जन्म हुआ। मेरे पास कोई अन्य पहचान नहीं है।'
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
देश के बारे में खुलकर की बात बॉलीवुड की 'क्वीन' का कहना है कि आप अपने देश पर शर्मिंदा क्यों हैं? जब अमेरिका अपने देश के नेशनल एंथम के साथ खड़े होते हैं तो हम क्यों नहीं हो सकते? आजकल लोग समझते हैं कि अपने देश के बारे में बुरा बोलना 'कूल' है। युवा जेनरेशन हमेशा शिकायत करती है। यह एटिट्यूड सही नहीं है। देश गंदा है तो आप मेहमान हैं क्या? साफ करो..।'
पीएम मोदी से मिली कंगना (फाइल फोटो)
कंगना ने खुद को बताया मोदी फैन कंगना देश के पीएम मोदी की फैन हैं। उन्होंने कहा, 'उनकी सफलता की कहानी के कारण मैं पीएम मोदी की बड़ी फैन हूं। एक युवा महिला के रूप में मुझे विश्वास है कि हमें सही रोल मॉडल की जरूरत है। एक चायवाला आज देश का पीएम है। यह एक आदमी की महत्वकांक्षा ही नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र की जीत है।' बता दें कि कंगना जल्द ही 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में नजर आएंगी। यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी। इसके अलावा वह राजकुमार राव के साथ 'मेंटल' मूवी में भी नजर आएंगी।