/newsnation/media/post_attachments/images/65-kamal.jpg)
कमल हासन (फाइल फोटो)
कमल हासन 7 नवंबर को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से सुपरस्टार बनने वाले कमल का ऐसा वक्त भी गुजरा, जब उनके पास फिल्में नहीं होती थीं। यही नहीं, उन्हें दो फिल्मों से बाहर भी कर दिया गया था। आइये जानते हैं उनकी कुछ दिलचस्प बातें...
/newsnation/media/post_attachments/images/38-kamal2.jpg)
कमल हासन (फाइल फोटो)
रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म के निर्देशक ने यह तक कह दिया था कि उनके अंदर एक्टर बनने की काबिलियत नहीं है। लेकिन कमल हासन ने शानदार एक्टिंग से उन्हें गलत साबित कर दिया।
/newsnation/media/post_attachments/images/72-kamal3.jpg)
कमल हासन (फाइल फोटो)
कमल ने साल 1960 में बतौर कलाकार 'कलाथुर कनम्मा' फिल्म से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्हें दमदार एक्टिंग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके बाद सा 1975 में उन्होंने 'अपूर्वा रंगानगल' मूवी में लीड रोल निभाया। यह फिल्म उनके करियर की पहली हिट थी।
/newsnation/media/post_attachments/images/78-kamal4.jpg)
कमल हासन (फाइल फोटो)
कमल हासन ने हिंदी फिल्मों का रुख किया। साल 1985 में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 'गिरफ्तार' फिल्म में काम किया। फिर 'पुष्पक', 'नायकन' समेत कई फिल्मों में एक्टिंग की।
/newsnation/media/post_attachments/images/51-kamal1.jpg)
कमल हासन (फाइल फोटो)
साल 1998 में कमल ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने 'चाची 420' का निर्देशन किया, जो हिट साबित हुई। इसमें उन्होंने चाची का किरदार भी निभाया, जो लोगों को काफी पसंद आया था।
/newsnation/media/post_attachments/images/12-sadma.jpg)
फाइल फोटो
कमल लगभग 200 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें 'विरासत', 'बीवी नंबर वन', 'दशावतारम' और 'विश्वरूपम' जैसी हिट फिल्में हैं। अभी वह 'विश्वरूपम-2' की तैयारी में जुटे हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/47-kamal5.jpg)
कमल हासन (फाइल फोटो)
वहीं कमल हासन ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा भी कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि अपने जन्मदिन पर वो राजनीतिक जीवन के पहले कदम की शुरुात करेंगे। साथ ही मोबाइल एप लॉन्च कर पार्टी का चंदा अपने फैंस से लेंगे।