सलाम वेंकी के प्रचार के लिए काजोल ने एक शानदार सूट पहना है. सूट में वो बहुत ही हसीन लग रही हैं. काजोल ने अपनी सलवार को सुनहरे जरी में सजाए गए चौड़े पैरों वाले काले जातीय पतलून की एक जोड़ी के साथ पेयर अप किया
काजोल ने ब्लैक कलर का सूट पहना है,उनके सूट पर गोल्डन डिजाइन बना हुआ है. जिससे सूट की खबसूरती पर चार चांद लग गए हैं.
काजोल ने ब्लैक सूट के साथ हेयर स्टाइल को भी एक बेहतर लुक दिया है. उन्होंने अपने बालों में रेड रोज लगाया है
मेकअप आर्टिस्ट पल्लवी सिमंस द्वारा स्टाइल की गई काजोल ने न्यूड आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल, मस्कारा से लदी आईलैशेज, कॉन्टूर्ड चीक्स, न्यूड लिपस्टिक के शेड और एक छोटी सी काली बिंदी लगाई हुई है.
एक्ट्रेस हमेशा की तरह इस लुक में सबसे अलग लग रही हैं फैंस को भी उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है. फैंस ने लिखा,स्टनिंग सो ब्यूटीफुल