बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से तहलका मचा रही हैं.
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने साल 2002 में आए म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से खूब धूम मचाई थी.
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को इस गाने के बाद से कांटा लगा गर्ल कहा जाने लगा.
शेफाली इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में कांटा लगा गर्ल ने अपनी अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
वहीं अपने फिटनेस वीडियो से उन्होंने लोगों को मोटिवेट भी किया है.
इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी कमेंट करते हुए नहीं थक रहे हैं.
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक राज का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था.
शेफाली ने बताया कि वह मिर्गी के दौरों की मरीज रह चुकी हैं.
शेफाली ने इस इंटरव्यू में बताया कि वह सिर्फ 15 साल की थीं जब उन्हें पहली बार मिर्गी का दौरा पड़ा. शेफाली ने बताया कि जब उन्होंने इस बीमारी का इलाज कराया तो दवाओं की वजह से उनका वजन काफी बढ़ गया.
कांटा लगा गर्ल ने बताया कि 20 साल पहले फिटनेस को लेकर उनकी जर्नी शुरू हुई थी जो आज उनके लिए सब कुछ है.
शेफाली लॉकडाउन के दिनों में परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं.
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के करियर की बात करें तो कांटा लगा सॉन्ग के बाद वो लमान खान (Salman Khan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में दिखाई दी थीं.
इस फिल्म के बाद शेफाली ने कुछ समय के लिए एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली थी.
फिल्मों को अलविदा कहने के बाद शेफाली ने टीवी में एक बार फिर हाथ आजमाया. साल 2012 में वो 'नच बलिए 5 (Nach Baliye)' में नजर आईं. वहीं आखिरी बार शेफाली बिग बॉस 13 में नजर आईं थीं.