सलमान खान के साथ रंभा (इंस्टाग्राम फोटो)
90 के दशक की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो उस वक्त सुपरहिट थीं। लेकिन उनमें से किसी ने या तो फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली या फिर अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गई हैं। आपको 'जुड़वा' फिल्म की एक्ट्रेस रंभा तो याद ही होगी। सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। आज उनका जन्मदिन है। 39 साल की रंभा अब काफी बदल गई हैं।
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं रंभा
रंभा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से की थी, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया। उन्हें एक्ट्रेस दिव्या भारती की हमशक्ल भी कहा जाता था।
कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं रंभा (इंस्टाग्राम फोटो)
वैसे तो रंभा ने सलमान खान से लेकर अजय देवगन और गोविंदा जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। लेकिन कुछ ही हिट फिल्में देने के बाद उनकी झोली में सिर्फ छोटे-मोटे रोल ही रह गए।
रंभा ने 2010 में बिजनेसमैन से की शादी (इंस्टाग्राम फोटो)
फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने की वजह से रंभा ने फिल्मों से संन्यास लेने के बाद साल 2010 में बिजनेसमैन इंद्रन पद्मनाथन से शादी कर ली। उनकी दो बेटिया हैं, लान्या और साशा।
पति से अलग हो चुकी हैं रंभा (इंस्टाग्राम फोटो)
शादी के कुछ सालों बाद ही रंभा और उनके पति के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगीं। यही नहीं, यह भी कहा गया कि रंभा से शादी से पहले ही इंद्रन एक शादी कर चुके थे, लेकिन उन्होंने यह बात छिपाई। उन्होंने रंभा को काफी परेशान किया और बेटियों से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी। हालांकि बाद में रंभा अपने पति से अलग हो गईं और कोर्ट से बच्चों की कस्टडी भी ले ली।
रंभा कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम (इंस्टाग्राम फोटो)
रंभा ने 1995 में 'जल्लाद' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'जंग', 'कहर', 'जुड़वा', 'घरवाली बाहरवाली', 'बंधन' और 'प्यार दीवाना होता है' समेत कई फिल्मों में काम किया है।