/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/01/56-DK5rEj1VAAAJJji.jpg)
बिग बॉस सीजन 11
बिग बॉस सीजन 11 आज से शुरू होने वाले है। इस सीजन की शुरूआत से पहले इंटरनेट पर घर के अंदर की तस्वीरें वायरल होने लगी है। बिगबॉस के बारे में अपडेट देने वाले एक सोशल मीडिया अकाउंट द खबरी ने भी घर की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/01/79-exteriors_bigg_boss_11_ho.jpg)
शो की थीम 'पड़ोसी'
ये तो सबको पता है कि इस बार शो की थीम 'पड़ोसी' होगी। उसी के हिसाब से इस बार शो में 2 घर होंगे।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/01/98-interiors_bigg_boss_11_ho1.jpg)
बेडरूम
हर बार की तरह इस बार भी घर काव इंटीरियर देखने लायक है। ये तस्वीर घर के बेडरूम की है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/01/68-interiors_bigg_boss_11_ho7.jpg)
घर के अंदर की एक तस्वीर
ये घर के अंदर की एक तस्वीर हैं। तस्वीर में घर की भव्यता और कलरफुल होने का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/01/25-DK6o2CYW4AIqan8.jpg)
लिविंग एरिया
ये तस्वीर घर के लिविंग एरिया की है। शो में सभी प्रतिभागियों का ज्यादातर समय यहीं पर कटता हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/01/22-interiors_bigg_boss_11_ho5.jpg)
किचन
ये बिग बॉस 11 के किचन की तस्वीर हैं। अक्सर खाना बनाने को लेकर प्रतिभागियों का झगड़ा चलता रहता है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/01/98-interiors_bigg_boss_11_ho3.jpg)
डाइनिंग एरिया
ये डाइनिंग एरिया है। शो को दौरान प्रतिभागी यहां पर भी अपना काफी समय बिताते हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/01/87-DK5fln-UQAAtIis.jpg)
वॉशरूम
ये बिग बॉस 11 का वॉशरूम की तस्वीर हैं। इस बार वाशरूम एरिया ग्रीन कलर का हैं।