sara tendulkar ( englishoktelgu)
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हमेशा अपने फैशनेबल लुक्स की वजह से सुर्खियां में बनी रहती हैं. इनका ये लुक समर सीजन के लिए एक दम परफेक्ट ऑप्शन है. उनके लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
jhanvi kapoor
स्टाइल और बेस्ट लुक की बता करें तो जाह्नवी कपूर सबसे आगे रहती हैं. जाह्नवी अपनी स्टनिंग लुक्स, और किलिंग अंदाज़ से हमेशा सबको चौकाती रहती हैं. आप इनसे पार्टी वियर के टिप्स भी ले सकती हैं. इसलिए ये एक फैशन आइकॉन भी हैं.
palak tiwari ( filmistory)
इस समय 'बिजली गर्ल' का जादू छाया हुआ है. फेमस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी कई बार बेहतरीन और स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हुई हैं. फैशनेबल, सिंपल और स्टनिंग दिखने के लिए आप पालक तिवारी के लुक्स और टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.
navya naveli nanda( pinkvilla)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की नाती नव्या नवेली नंदा भी किसी से कम नहीं हैं. नव्या नवेली नंदा हमेशा स्टाइलिंग के मामले में आगे रहती हैं. सिंपल और सटूनिंग दिखन अहो तो आप नव्या के लुक्स को ट्राई कर सकती हैं.
suhana khan
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी उन स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो ज्यादातर अपने स्टाइलिश लुक्स, फैशन आइकॉन के लिस्ट में सबसे आगे रहती हैं. जानकरों के मुताबिक वह इस समय अमेरिका में पढाई कर रही हैं. आपको अगर ट्रेंडी और सिंपल लगना हो तो आप सुहाना खान को फॉलो कर सकती हैं.