जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
फेमस प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) की बेटी और एक्ट्रेस जोया मोरानी (Zoa Morani) इन दिनों सुर्खियों में हैं.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
बीते दिनों जोया मोरानी (Zoa Morani) कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, जिसके बाद इलाज से वो अब ठीक हो चुकी हैं.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
जोया मोरानी (Zoa Morani) के साथ उनकी बहन शाजा और उनके पिता करीम मोरानी भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
जोया मोरानी (Zoa Morani) अब कोरोना के मरीजों के लिए प्लाज्मा दान कर रही हैं.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
हाल ही में उन्होंने दूसरी बार अपना प्लाज्मा दान किया है.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
साल1988 को मुंबई में जन्मीं जोया मोरानी ने पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
जोया शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर थीं.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
इसके बाद फिल्म 'ऑलवेज कभी-कभी' से जोया ने अभिनय की शुरुआत की.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
जोया कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
जोया मोरानी (Zoa Morani) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
जोया का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
इंस्टाग्राम पर जोया के लाखों फॉलोअर्स हैं.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
जोया की इस तस्वीर को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
जोया मोरानी (Zoa Morani) वेब शो 'ये क्रेजी दिल' में भी नजर आई थीं.
जोया मोरानी (फोटो- @zoamorani Instagram)
इस शो में जोया मोरानी (Zoa Morani) ने कोयल का किरदार निभाया था.