News Nation Logo

IIFA2017: शाहिद कपूर और आलिया भट्ट ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, जाने किन स्टार्स ने जीते अवॉर्ड

IIFA AWARD 2017 SEE IN PHOTOS BEST FILM NEERJA, ALIA AND VARUN GETS BEST ACTOR AWARD

News Nation Bureau | Updated : 16 July 2017, 03:32:52 PM
आइफा अवॉर्ड्स 2017 में नीरजा को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब (फाइल फोटो)

आइफा अवॉर्ड्स 2017 में नीरजा को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब (फाइल फोटो)

1
आइफा 2017 में नीरजा को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला। वहीं इस फिल्म के लिए जिम सार्भ को निगेटिव रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता से नवाजा गया।
अवॉर्ड लेने के बाद आलिया भट्ट (फोटो: @IIFA)

अवॉर्ड लेने के बाद आलिया भट्ट (फोटो: @IIFA)

2
फिल्म उड़ता पंजाब में दमदार अभिनय के लिए आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इसके अलावा आलिया को आइफा की तरफ से स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर का भी खिताब मिला।
अवॉर्ड हासिल करने के बाद शाहिद कपूर (फोटो: @IIFA)

अवॉर्ड हासिल करने के बाद शाहिद कपूर (फोटो: @IIFA)

3
शाहिद कपूर को फिल्म उड़ता पंजाब में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया। शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ आइफा में मस्ती करते दिखे।
अवॉर्ड लेने के बाद वरूण धवन (फोटो: @IIFA)

अवॉर्ड लेने के बाद वरूण धवन (फोटो: @IIFA)

4
वरूण धवन को फिल्म ढ़िशूम में कॉमिक रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। धवन ने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ढ़िशूम में काम किया था।
अनिरूद्द रॉय चौधरी (फोटो: @IIFA)

अनिरूद्द रॉय चौधरी (फोटो: @IIFA)

5
फिल्म पिंक के निर्देशक अनिरूद्द रॉय चौधरी को आइफा 2017 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने दमदार रोल अदा किया था। तापसी पन्नू को आइफा का वुमन ऑफ द इयर अवार्ड मिला।
अवॉर्ड लेने के बाद दिलजीत (फोटो: @IIFA)

अवॉर्ड लेने के बाद दिलजीत (फोटो: @IIFA)

6
फिल्म उड़ता पंजाब से हिन्दी सिनेमा में अभिनय की शुरूआत करने वाले दिलजीत दोसांझ को मेल कैटगरी में बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म में दिलजीत को काफी सराहना मिली थी।
दिशा पाटनी (फोटो: @IIFA)

दिशा पाटनी (फोटो: @IIFA)

7
आइफा अवॉर्ड 2017 में दिशा के लुक की धूम रही। एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए दिशा पाटनी को फीमेल कैटगरी में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
अवॉर्ड हासिल करने के बाद ए आर रहमान (फोटो: @IIFA)

अवॉर्ड हासिल करने के बाद ए आर रहमान (फोटो: @IIFA)

8
संगीत में 25 वर्षों तक अहम योगदान के लिए ए आर रहमान को आइफा की तरफ से स्पेशल अवॉर्ड दिया गया।
अनुपम खेर (फोटो: @IIFA)

अनुपम खेर (फोटो: @IIFA)

9
अनुपम खेर को एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला।
शबाना आजमी (फोटो: @IIFA)

शबाना आजमी (फोटो: @IIFA)

10
फिल्म नीरजा में अभिनय के लिए शबाना आजमी को फीमेल कैटगरी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। फिल्म में शबाना आजमी ने नीरजा का किरदार अदा किया था।