InstagramId
फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)जिनका जलवा यहां तो है ही इसके साथ ही इनका जलवा हॉलीवुड में भी खूब है.
InstagramId
प्रियंका चोपड़ा ने हालही में एक बेबी को सैरोगेसी के जरिए जन्म दिया था.
InstagramId
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने खूबसूरत पलों को जी रही हैं.
InstagramId
बच्चे के जन्म के बाद लोग उसके नाम को जानने के लिए काफी बेकरार हो रहे हैं.
InstagramId
लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक बच्चे के नाम पर कुछ नहीं बोला है.
InstagramId
इन दिनों बच्चे की नानी मां ने उससे जुड़ी हुई कुछ जानकारी साझा की है.
InstagramId
मधु चोपड़ा ने मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान यह जानकारी लोगों को दी और कहा, नानी बनी तो बहुत बहुत खुशी हुई मुझे.
InstagramId
बच्चे की नानी मां ने आगे कहा है, अभी नाम नहीं रखा है. जब पंडित नाम निकालेंगे तब होगा.
InstagramId
एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले अपने बेबी की नर्सरी की एक झलक शेयर की थी.
InstagramId
बेबी नर्सरी पर प्रियंका ने करोड़ों रुपये खर्च दिए हैं उन्होंने बेबी के पैदा होने से पहले घर में खास रेनोवेशन करवाया था.