Hrithik Roshan at red sea film festival
एक्टर ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल से फोटोज का बंच शेयर किया है. एक्टर हर फोटो में एक एकदम हैंडसम हंक लग रहे हैं.
Hrithik Roshan at red sea film festival
बो टाई के साथ क्लासिक ब्लैक सूट पहने, अभिनेता हमेशा की तरह डैपर दिखे. बता दें ये रेड सी फिल्म फेस्टिवल सऊदी अरब में हो रहा है.
Hrithik Roshan at red sea film festival
ऋतिक की फोटो के साथ साथ बैकग्राउंड की तस्वीर भी बेहद हैरान करने वाली हैं. हर फोटो में बैकग्राउंड का हाल अलग अलग देखा जा सकता है.
Hrithik Roshan at red sea film festival
पहली तस्वीर में कमरे के बेड से लेकर सोफा सब कुछ एक दम परफेक्ट हैं, लेकिन बाद की तस्वीरों ने कमरे को वैसा ही दिखाया जैसा वह वास्तव में था.
Hrithik Roshan at red sea film festival
कुर्सियों पर कपड़ों से लेकर बेड के अस्त-व्यस्त होने तक ऋतिक ने साफ कर दिया कि किसी भी दूसरे शख्स की तरह वह भी किसी बड़े इवेंट के लिए तैयार होने के दौरान चीजों को तितर-बितर कर देते हैं.
Hrithik Roshan at red sea film festival
ऋतिक ने फेस्टिवल के दौरान अपनी फिल्म कहो ना प्यार के गाने एक पल का जीना पर डांस किया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Hrithik Roshan at red sea film festival
साथ ही एक्टर को पाकिस्तानी एक्टर माहिरा खान और चीनी सुपरस्टार जैकी चैन के साथ समय बिताते हुए देखा गया.
Hrithik Roshan at red sea film festival
माहिरा खान के साथ उनकी फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऋतिक रोशन को एक फोटो में माहिरा की आंखों में आंख डाले देखा गया.