सुजैन खान
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ हाल ही में अपनी दोस्त के साथ बांद्रा के रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट की गई। ब्लू डेनिम ड्रेस में सुजैन काफी खूबसूरत दिख रही थी लेकिन इसी ड्रेस के चलते वे परेशान भी नजर आई।
सुजैन खान
सुजैन अपनी शॉर्ट डेनिम ड्रेस को लेकर परेशान नजर आईं । वे बार-बार अपनी ड्रेस को एडजस्ट करती दिखीं।
सुजैन खान (इंस्टाग्राम)
अपनी खास दोस्त के साथ पार्टी कर रही सुजैन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को साझा किया। रोस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए सुजैन और अनु दीवान साथ नजर आये।
सुजैन खान (इंस्टाग्राम)
38 वर्षीय सुजैन की गिनती सफल इंटीरियर डिजाइनर्स में होती हैं। दो बच्चों की मां सुजैन अपने स्टाइल स्टेंटमेंट के लिए जानी जाती हैं।
सुजैन खान (इंस्टाग्राम)
नवंबर 2014 में कानूनी तौर पर ऋतिक और सुजैन अलग चुके है। तलाक के बावजूद भी ऋतिक और सुजैन कई मौकों पर एक साथ नजर आ चुके है। गणेश चतुर्थी के मौके पर ये एक्स कपल एक साथ दिखाई दिए थे।
सुजैन खान (इंस्टाग्राम)
ऋतिक और सुजैन अपने बच्चों को पूरा समय देते हैं और उनके लिए अपने रिश्ते की खटास को भी भूल जाते हैं।
सुजैन खान (इंस्टाग्राम)
कंगना ने ऋतिक और अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में कई खुलासे किये और अभिनेता पर भी निशाना साधा। ऋतिक के बचाव में उतरी सुजैन ने ट्वीट कर अभिनेत्री को करारा जवाब दिया था।