/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/22/147-hritik-roshan.jpg)
@sabazad and @hrithikroshan Instagram
बीते दिन ही सबा को रोशन फैमिली के साथ लंच पर देखा गया. उनकी तस्वीरें लोगों द्वारा काफी पसंद की गई. जिसके बाद दोनों को लेकर लगाए जा रहे कयासों में तेजी आ गई है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/22/102-hrithik-and-saba.jpg)
@sabazad and @hrithikroshan Instagram
बीते दिन ही सबा को रोशन फैमिली के साथ लंच पर देखा गया. उनकी तस्वीरें लोगों द्वारा काफी पसंद की गई. जिसके बाद दोनों को लेकर लगाए जा रहे कयासों में तेजी आ गई है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/22/985-1535860581081922079869922173593268988607060n.jpg)
@sabazad Instagram
हालांकि, फिलहाल उनकी तरफ से किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इस बीच हाल ही में बड़ा खुलासा हुआ है कि उनकी 'लव स्टोरी' की शुरुआत कैसे हुई.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/22/710-2108177605724706041100838019704337338165352n.jpg)
@hrithikroshan Instagram
गौरतलब है कि साथ में दोनों की तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग ये कयास लगा रहे थे कि दोनों की मुलाकात किसी डेटिंग ऐप के जरिए हुई होगी. जिसके बाद उनकी कहानी आगे बढ़ी. लेकिन ऐसा नहीं है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/22/853-1685595374002036743717194799786359836582994n.jpg)
@hrithikroshan Instagram
हाल ही में आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों की ये स्टोरी ट्वीटर से शुरू हुई. जब ऋतिक ने सबा और अन्य रैपर्स से जुड़ी वीडियो को लाइक किया और पोस्ट किया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/22/602-2233906043565392858411528702046151570857466n.jpg)
@sabazad Instagram
जिस पर सबा ने ऋतिक (Hritik Roshan) को 'धन्यवाद' कहा था. जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से बात करना शुरू कर दिया. फिलहाल दोनों एक-दूसरे को जान रहे हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/22/699-2365029971071525349294237720086128606894890n.jpg)
@sabazad Instagram
दोनों से जुड़ी आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक (Hritik Roshan) और सबा (Saba Azad) एक-दूसरे को पिछले 2-3 महीनों से डेट कर रहे हैं. बता दें कि सबसे पहले दोनों की एक वीडियो वायरल हुई थी. जिसमें वे एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते दिख रहे थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/22/219-2671536136352702209454156635835364397949857n.jpg)
@hrithikroshan Instagram
जिसके बाद से ही दोनों के रिश्तों को लेकर कयास लगाए जाने लगे. फिर हाल ही में आई तस्वीर से लोग काफी हद तक कंफर्म हो गए हैं. जिसमें सबा-ऋतिक और उनकी फैमिली के साथ इंज्वॉय कर रही हैं. अब बस उनके फैंस को दोनों की तरफ से कंफर्मेशन का इंतजार है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/22/765-2095930401645673590502122510046690642309819n.jpg)
@hrithikroshan Instagram
खैर, बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो ऋतिक (Hritik Roshan) आने वाले दिनों में 'फाइटर' (Fighter) और 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) में दिखने वाले हैं. जिसका उनके फैंस को काफी इंतजार है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/22/610-1537325403919248855056942599808812379397424n.jpg)
@sabazad Instagram
जबकि सबा (Saba Azad) आखिरी बार फिल्म 'रॉकेट ब्वॉयज' में दिखाई दी थी. फिलहाल उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है.